Bharti Singh's Second Baby: पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह के घर से एक बड़ी गुडन्यूज सामने आई है. टीवी की लाफ्टर क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. भारती सिंह ने 41 साल की उम्र में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. भारती ने 19 दिसंबर यानी आज अपने दूसरे राजकुमार को जन्म दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है. टीवी से लेकर बॉलीवुड और फैंस तक सभी भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को दूसरी बार पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहें हैं.
भारती ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म
हालांकि, भारती और हर्ष की तरफ से अभी तक दूसरे बेबी की डिलीवरी की कोई जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि 19 दिसंबर की सुबह भारती लाफ्टर शेफ की शूटिंग करने की तैयारी में थी, लेकिन इस बीच वॉटर बैग फट गया, जिसकी वजह से भारती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ घंटों के बाद भारती ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया.
---विज्ञापन---
दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
भारती और हर्ष ने अपने दूसरे बच्चे के आने की जानकारी बेहद अनोखे अंदाज में दी. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों के बीच दूसरी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था. इसके बाद से ही हर कोई बड़ी ही बेसब्री से भारती के दूसरे बच्चे के दुनिया में आने का इंतजार कर रहा था. अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान भारती और हर्ष ने कई बार ये इच्छा जाहिर की कि वे इस बार एक बेटी के माता-पिता बनना चाहते हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘उसके मम्मी-पापा वहां थे…’, सारा अर्जुन को Kiss करने वाले विवाद पर भड़के राकेश बेदी, कही ये बात
भारती और हर्ष का पहला बच्चा
बता दें कि साल 2017 में भारती और हर्ष ने शादी की थी. शादी के 5 साल बाद भारती ने साल 2022 में अपने बड़े बेटे गोला को जन्म दिया था, जिसका नाम कपल ने लक्ष्य रखा है. पहले को जन्म देने के बाद कई बार भारती ने दूसरे बेबी को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी. गोला के जन्म के करीब 3 साल बाद भारती ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया.