Bharti Singh Ke Dusre Bete Ka Naam: फेमस कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh)और होस्ट-स्क्रीनराइटर हर्ष लिम्बाचिया (Harsh Limbaachiya) के घर किलकारी गूंजी है. दरअसल भारती दोबारा से मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि भारती का पहले से भी एक बच्चा है और अब दूसरे बच्चे के आने से उनकी खुशियां डबल हो गई हैं. पहले बेटे का नाम गोला है, जिसकी फोटोज अक्सर भारती सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं अब लोग दूसरे बेटे का नाम जानना चाहते हैं. हालांकि भारती ने दूसरे बेटे का नाम पहले ही सबको बता दिया था. आइए जानते हैं कि भारती और हर्ष के दूसरे बेटे का नाम क्या होगा…
दूसरे बेटे को दिया जन्म
भारती ने आज यानी 19 दिसंबर तो दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. वह पहले से एक बच्चे की मां हैं. उनका पहला बच्चा 3 अप्रैल साल 2022 को हुआ था. भारती भी अक्सर गोला की फोटज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने इसी साल फैंस को बताया था क वो दूसरे बच्चे का मां बनने जा रही हैं. दरअसल भारती और हर्ष ने सितंबर में स्विट्जरलैंड में अपनी फैमिली वेकेशन के दौरान इसके बारे में फैंस को बताया था.
---विज्ञापन---
प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम किया
भारती और हर्ष के लिए दूसरे बेटे के आने से खुशियां बढ़ गई हैं. दूसरे बच्चे के घर में आने से परिवार में जश्न का माहौल है. हालांकि पहली प्रेग्नेंसी की तरह इस बार भी भारती ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम से आराम नहीं लिया. हाल ही में भारती ने बेबी शॉवर सेरेमनी की, जिसमें उनके सभी करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. साथ ही उन्होंने एक शानदार मैटरनिटी शूट भी करवाया था.
---विज्ञापन---
दूसरे बेटे का क्या है नाम?
हर्ष और भारती के दूसरे बेटे का नाम क्या होगा, इसको लेकर खुलासा हो चुका है. दरअसल भारती ने एक व्लॉग में अपने दूसरे बेटे के नाम के बारे में बताया था. दरअसल उन्होंने जानकारी जानकारी दी थी कि उनके बेटे गोला ने अपने छोटे भाई-बहन के लिए पहले ही एक निकनेम चुन लिया है. उन्होंने बताया था कि उसने अपने होने वाले भाई का नाम काजू रखा है.