-विज्ञापन-

Bharti Singh: घरों का काम करके भारती सिंह की मां ने किया है गुजारा, पापा की मौत से हो गया था ऐसा हाल

Bharti Singh: भारती सिंह ने हाल ही में अपने बचपन से जुड़े कई किस्सों पर खुलकर बात की है। उनकी मां ने घरों का काम करके घर का गुजारा किया है।

Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में अपने बचपन से जुड़े कई किस्सों पर खुलकर बात की है। एक टॉक शो के दौरान भारती सिंह ने अपने बचपन के उन पलों को याद किया जिसमें उन्होंने और उनके परिवार ने बहुत गरीबी देखी है। भारती सिंह ने पहली बार खुलासा किया है कि पापा की मौत के बाद उनकी मां और पूरे परिवार ने किस तरह से घर का गुजारा किया।

2 साल की थीं, जब हुई पिता की मौत (Bharti Singh)

आज भले ही भारती सिंह कॉमेडी क्वीन के नाम से मशहूर हो गई हो लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं रहा। भारती सिंह ने बताया कि कैसे उन्होंने और उनके पूरे परिवार ने बचपन में गरीबी में दिन काटे हैं। उन्होंने बताया कि जब वह दो साल की थी तब ही उनके पिता की मौत हो गई थी तभी मां ने घरों में काम करना शुरू कर दिया।

कबंलों की महक से है नफरत

नीना गुप्ता के शो में भारती सिंह बताया, ‘मेरा हमेशा से गरीबी पर फोकस रहा है। मैं तब 2 साल की थी जब मेरे पापा गुजर गए। मेरे भाइयों और बहनों ने नौकरी छोड़ दी। वो एक फैक्ट्री में भारी-भरकम कंबल ले जाने का काम करते थे। ऐसे कंबल जब हम कभी इस्तेमाल नहीं कर सकते। वो रात को बैठकर सिलाई करते। कभी-कभी मेरी मम्मी दुपट्टा सिलती थी। मुझे अभी भी उन कंबलों की महक और उन मशीनों से नफरत है।

 

ये भी पढ़ेंः पहली फिल्म पाने के लिए आलिया भट्ट को करने पड़े इतने जतन, आज हैं Top Actress

अमीर होने पर नहीं कर सकते कॉमेडी

वह आगे कहती हैं कि मैंने और मेरे परिवार ने बहुत गरीबी देखी है। बस अब और नहीं देखना चाहती। अगर आप बैकग्राउंड खंगालोगे तो पाओगे की ज्यादातर कॉमेडियन गरीब रहे हैं। आप अमीर होने पर कॉमेडी नहीं कर सकते।’

Latest

Don't miss

IPL 2023 Opening Ceremony: तमन्ना और रश्मिका ने लगा दी आग, तो अरिजीत ने लूटी महफिल, यहां देखे IPL की ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023 Opening Ceremony:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी काफी शानदार हुई। चार साल के बाद पहली बार आईपीएल की...

The Family Man 3: फैमिली मैन 3 के फैंस के लिए बुरी खबर, रिलीज को लेकर आई बड़ी अपडेट!

The Family Man 3: वेटरन एक्टर मनोज बाजपेयी की ओटीटी की पॉपुलर वेब सीरीज की बात करें तो इसमें द फैमिली मैन का नाम...

Citadel Trailer: ‘सिटाडेल’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अंदाज देख फैंस बोले-ये वेब सीरीज तो बवाल…….

Citadel Trailer: बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अभिनेत्री...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here