---विज्ञापन---

Bharti Singh Net Worth: पति हर्ष लिम्बाचिया से कितनी अमीर हैं भारती सिंह? जानें कमाई और एसेट्स

Bharti Singh Net Worth: फेमस कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. इस खबर ने उनके दोस्त, परिवार और फैंस को काफी खुश किया. लेकिन क्या आप भारती सिंह की नेट वर्थ जानते हैं?

भारती सिंह की नेट वर्थ

Bharti Singh Net Worth: फेमस कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं. 41 साल की लाफ्टर क्वीन भारती ने 19 दिसंबर 2025 को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. भारती और हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार भी बेटे के माता-पिता बने हैं. हालांकि, प्रेग्नेंसी के दौरान कपल ने कई बार कहा कि वो चाहते हैं कि इस बार उन्हें बेटी हो. भारती सिंह के दूसरी बार मां बनने के बाद ही उनको लेकर कई खबरें आ रही हैं. इस बीच कई फैंस भारती सिंह की नेट वर्थ जानना चाहते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर भारती सिंह अपने पति से कितनी अमीर हैं.

भारती सिंह की नेट वर्थ

भारती सिंह भारत की सबसे पॉपुलर कॉमेडियन में से एक हैं. उन्होंने 'कॉमेडी सर्कस' से लेकर 'द कपिल शर्मा शो' तक में यादगार परफॉर्मेंस दी. इन कॉमेडी शो ने भारती को देश के घर-घर में मशहूर कर दिया. भारती अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर और हाजिरजवाबी की वजह से फैंस को काफी पसंद हैं. सालों से लोगों को हंसाने वाली भारती करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुमान के अनुसार, साल 2025 तक भारती की नेट वर्थ करीब 25-30 करोड़ रुपये है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: रणवीर सिंह की Dhurandhar के आगे ऐसा रहा Avatar 3 का हाल, जानें क्या रहा कलेक्शन

---विज्ञापन---

भारती सिंह का इंकम सॉर्स

भारती सिंह ने कॉमेडी शो के अलावा कई रिएलिटी शो में भी हिस्सा लिया है. जिसमें 'झलक दिखला जा 5', 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'नच बलिए', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9', 'इंडियाज बेस्ट डांसर', और 'लाफ्टर शेफ्स' जैसे कई रिएलिटी शो के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक भारती टीवी और असाइनमेंट के एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा, भारती का एक व्लॉग YouTube चैनल भी हैं. जिससे वो हर एक ब्रांड एंडोर्समेंट में अनुमानित 3-5 लाख रुपये कमाती हैं.

हर्ष लिम्बाचिया की कुल संपत्ति

वहीं, भारती के राइटर पति हर्ष लिम्बाचिया की कुल संपत्ति करीब 37.82 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. हर्ष लिम्बाचिया की कमाई के सोर्स स्क्रीनप्ले राइटिंग, टीवी होस्टिंग,ग, और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. इसके अलावा हर्ष पत्नी भारती के साथ पॉडकास्ट YouTube चैनल चलाते हैं, जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---