Chhathi Maiya Bhojpuri Film: बिहार और पूर्वांचल उत्तर प्रदेश में इस समय धूमधाम से छठ महापर्व का त्योहार मनाया जा रहा है. 3 दिनों तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत आज से हो रही है. कहा जाता है कि छठी मैइया अपने भक्तों की हर एक मांग को पूरा करती हैं, फिर चाहे ये मांग कितनी ही बड़ी क्यों ना हो. आज हम आपके लिए ऐसी एक भोजपुरी फिल्म लेकर आए हैं, जिसमें छठ मैया की महानता और शक्ति के बारे में काफी विस्तार से बताया गया है. चलिए आपको इस फिल्म की कहानी और किरदार से रूबरू करवाते हुए छठ मैया की महानता के बारे में बताते हैं.
क्या है भोजपुरी फिल्म का नाम?
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘भर दे अचरवा हमार ए छठी मईया’ है, जो इसी साल मई महीने में रिलीज हुई थी. यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी परिवार में संपत्ति को लेकर होने वाले षडयंत्र पर आधारित है. इस फिल्म में आपको ऋचा दीक्षित, गुंजन पंत, मणि भट्टाचार्य, अंशुमान सिंह राजपूत, प्रशांत सिंह, साहिल सिद्दीकी, शैलेशा मिश्रा, सोनाली मिश्रा, प्रकाश जैस और रीना रानी जैसे किरदार दिखाई देंगे. चलिए अब फिल्म की कहानी जानते हैं.
यह भी पढे़ं: ‘स्क्रिप्ट अच्छी थी, लेकिन…’ परेश रावल ने क्यों कहा अजय देवगन की ‘Drishyam 3’ को ‘ना’?
क्या कहती है फिल्म की कहानी?
फिल्म ‘भर दे अचरवा हमार ए छठी मईया’ की शुरुआत मूवी के हीरो अंशुमान सिंह राजपूत के किरदार रौशन की शादी की बात से होती है, जहां उसकी दादी घर में सभी से रौशन की जल्द शादी करने को कहती हैं. रौशन के माता-पिता सालों पहले ही निधन हो गया था, इसलिए वह अपनी दादी और चाचा-चाची के साथ रहता है. दादी के बार-बार कहने पर घरवाले लड़की ढूंढने लगते हैं. उनकी तलाश ऋचा दीक्षित पर आकर खत्म होती है. हीरो-हीरोइन की सहमति से दोनों की शादी हो जाती है. शादी के तुरंत बाद ही रौशन की चाची परिवारिक संपत्ति के लालच में ऋचा दीक्षित को बांझ बनने की दवाई खिला देती है, जिसकी वजह से रौशन और ऋचा को माता-पिता बनने का सुख नहीं मिलता. इसके बाद आपकी मुराद लेकर दोनों छठी मैइया के पास जाते हैं.
यहां बिल्कुल हम देख सकते हैं फिल्म
इस फिल्म को आप B4U Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर बिल्कुल देख सकते हैं. जिसे 17 मई 2025 को यूट्यूब पर किया गया था. 2 घंटे 3 मिनट की इस भोजपुरी फिल्म को कुछ ही महीनों में 16.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. मूवी का डायरेक्शन संजय श्रीवास्तव ने किया है. वहीं, फिल्म को म्यूजिक देने का काम ओम झा ने किया है.