Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 1: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की मच अवेटेड फिल्म ‘भैया जी’ (Bhaiyya Ji) का आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म ने 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। पहली बार है कि मनोज किसी फिल्म में फुल एक्शन अवतार में नजर आए हों। हालांकि इससे पहले भी वो एक्शन करते नजर आए हैं, लेकिन भैया जी में तो उन्होंने भौकाल ही मचा दिया। अब सबसे जरूरी बात ये है कि एक्टर की इस मूवी ने सिल्वर स्क्रीन पर कोहराम मचाया या नहीं। तो चलिए जान लेते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया। क्या वो उम्मीदों पर खरी उतरी या फुस्सी साबित हुई? तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कि भैया जी का कैसा रहा पहले दिन हाल।
कैसा रहा पहले दिन का हाल
हालांकि भैया जी से लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई देखते हुए लग रहा है कि वो अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। हालांकि फिल्म की कहानी में दम तो है और लोगों ने इसे पसंद भी किया है, लेकिन फिर भी कमाई कुछ खास नहीं हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक भैया जी ने पहले दिन सिर्फ 1.30 करोड़ का कारोबार किया है।
Bhaiyya Ji Day 1 Night Occupancy: 12.07% (Hindi) (2D) #BhaiyyaJi https://t.co/I8mN88QN23
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) May 24, 2024
कैसी है फिल्म की कहानी
अब बात फिल्म की कहानी की करें तो वो अच्छी ही लग रही है। मूवी में मनोज बाजपेयी ने ‘भैया जी’ का किरदार निभाया है। जिसका असली नाम रामचरण है। वो बिहार का बाहुबली होता है जो अपने पिता की मौत के बाद एक आम इंसान की जिंदगी जीता है, लेकिन भाई की हत्या के बाद फिर उसकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है।
मां के कहने पर वो अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए नरसंहार पर उतर आता है। मूवी में एक फैमिली की बॉन्डिंग को दिखाया गया है। जो फुल ऑन एक्शन फिल्म है। इसमें रोमांस की कमी देखने को मिली जिससे दर्शक थोड़े उदास तो जरूर हुए होंगे।
यह भी पढ़ें: कहानी में नहीं दम मगर ‘भैया जी’ के स्वैग ने मारी बाजी
वीकेंड से हैं उम्मीदें
अब मेकर्स वीकेंड से काफी उम्मीदें हैं। हो सकता है कि छुट्टी का मूवी को लाभ मिले और कमाई में कुछ बढ़ोतरी हो। अगर ये कहा जाए कि तपती गर्मी भी फिल्म की कमाई में असर डाल रही है तो कुछ गलत न होगा। लेकिन कहते हैं न कि उम्मीद की किरण किसी भी राह को आसान बनाती है कुछ ऐसा ही भैया जी के साथ भी है। फिल्म में मनोज का साथ जोया हुसैन ने दिया है।
Catch us for latest Bollywood News, New Bollywood Movies update, Box office collection, New Movies Release , Bollywood News Hindi, Entertainment News, Bollywood Live News Today & Upcoming Movies 2024 and stay updated with latest hindi movies only on hindi news e24bollywood.com online