TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bhai Dooj Special: इन गानों में झलकता है भाई-बहनों का प्यार, दिल छू जाएंगे ये एवरग्रीन सांग्स

Bhai Dooj Special Songs: भाई दूज भाई-बहन के प्यार का त्योहार है, और बॉलीवुड के कई गाने इस रिश्ते की खूबसूरती को बखूबी दिखाते हैं. आइए आपको बताते हैं इन गानों के नाम और इन्हें यूट्यूब पर कितने व्यूज मिले हैं.

भाई दूज के मौके पर सुनें ये खास गानें (photo source- Youtube)

Bhai Dooj Special Songs: आज भाई दूज का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है. ये त्योहार भाई- बहन के प्यार और सम्मान की भावना को दर्शाता है. त्योहार हो और हिंदी सिनेमा का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने हमें भाई- बहन के रिश्ते पर बने इतने खूबसूरत गाने दिए हैं, जिन्हें सुनकर आज भी हमारा दिल भर आता है. आइए इस खास मौके पर उन गानों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें आप आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ सुनकर पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं.

धागों से बांधा

'धागों से बांधा' साल 2022 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' का गाना है. इस गाने को यूट्यूब पर 117 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है. इस गाने को सुनकर हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं.

मेरे भैया मेरे चंदा

'मेरे भैया मेरे चंदा' साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म 'काजल' का गाना है. इस गाने में आशा भोसले ने अपनी आवाज दी है. रक्षा बंधन और भाई दूज जैसे त्योहारों पर हर घर में इस गाने को सुना जाता है. इतने सालों बाद भी इसकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

फूलों का तारों का सबका कहना है

साल 1971 में आई फिल्म 'हरे राम हरे कृष्णा’ का गाना 'फूलों का तारों का सबका कहना है' आज भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है. इस गाने में लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी है. गाने को सुनकर ही मन भावुक हो जाता है. इतने सालों बाद भी ये गाना हर किसी के जहन में है. इस गाने को यूट्यूब पर 9.4 मिलियन व्यूज मिले हैं.

भाई-बहन का प्यार

'भाई-बहन का प्यार' साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘फरिश्ते’ का गाना है. इस गाने को मोहम्मद अजीज,अमित कुमार और अनुराधा पौडवाल ने मिलकर गया था. इस गाने में भाई- बहन के प्यार की भावना को दर्शाया गया है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 44 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

इन सब के अलावा और भी कई बेहतरीन गाने हैं, जैसे 'तेनु संग रखना', 'भाई ताकत है तू मेरी', 'इसे समझो न रेशम का तार'. इन सभी गानों के जरिए भाई- बहन के प्यार को दिखाया गया है. ये गाने आज भी लोगों के दिल को छू जाते हैं. इन्हें सुनते ही लोग अपने भाई- बहनों के साथ बिताए खास पलों को याद करने लग जाते हैं.

ये भी पढ़ें:-ऋषभ टंडन का अंतिम संस्कार कब और कहां? पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा ने दी सभी जानकारी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.