Bhabiji Ghar Par Hain के ‘विभूति’ एक्टर सेट पर हुए बेहोश, अस्पताल में भर्ती!
Aasif Sheikh
टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में 'विभूति नारायण मिश्रा' का रोल निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख की तबीयत बिगड़ गई है। एक्टर सेट पर ही अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उनको आनन-फानन में मुंबई लाया गया है। एक्टर के बेहोश होने के बाद उनको प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद आगे के इलाज के लिए मुंबई लाया गया है। इस खबर से एक्टर के फैंस काफी परेशान हो गए हैं, जो उनको 'विभूति नारायण मिश्रा' के किरदार में काफी पसंद करते हैं और वो इस रोल को लंबे समय निभाते आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Bhabiji Ghar Par Hain राइटर का निधन, हार गए लिवर कैंसर से जंग
सेट पर बेहोश हुए आसिफ शेख
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून में कई एक्शन सीन की शूटिंग होनी थी, जिसमें से एक सीन के दौरान अचानक से एक्टर आसिफ शेख को अजीब सा महसूस हो रहा था, तभी को सेट पर बेहोश होकर गिर गए। एक्टर को तुरंत ही चिकित्सा सुविधा दी गई थी,जिसके बाद तत्काल इलाज के लिए उनको मुंबई रेफर किया गया है।
अस्पताल में कराया गया भर्ती!
खबर की मानें तो एक्टर को अस्पताल में ले जाया गया था, मगर डॉक्टर ने उनको इलाज के लिए मुंबई भेजा। एक्टर को व्हीलचेयर पर देहरादून से मुंबई लाया गया है और फिलहाल शो की टीम की तरफ से एक्टर की हेल्थ को लेकर कोई अपडेट साझा नहीं किया गया है। दूसरी तरफ इस खबर से एक्टर के फैंस काफी परेशान हो गए हैं और वो अपने पंसदीदा एक्टर के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
30 साल इंडस्ट्री में एक्टिव हैं आसिफ
एक्टर आसिफ शेख टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं और पिछले 30 साल से वो इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। 'भाबी जी घर पर हैं' में चुलबुले पड़ोसी 'विभूति नारायण मिश्रा' के रोल से उनको घर-घर में पहचान मिली है। आसिफ शेख 60 साल की उम्र में भी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर देते हैं, वो कई टीवी शोज के साथ-साथ मूवीज में भी नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट तस्वीरें, धमकी भरा ईमेल,साइबर क्राइम पर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.