Bhabiji Ghar Par Hain राइटर का निधन, हार गए लिवर कैंसर से जंग
manoj santoshi
Manoj Santoshi Passed Away: टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, जाने-माने राइटर का निधन हो गया है। भाबीजी घर पर हैं, हप्पू की उलटन-पलटन, जीजा जी छत पर, मैडम मैं आइ कम इन जैसे कॉमेडी सीरियल के जरिए लोगों को हंसाने वाले राइटर मनोज संतोषी दुनिया को अलविदा कह गए हैं। इस खबर से छोटे पर्दे पर मातम पसर गया है, हर किसी को इस खबर से गहरा सदमा लगा है। टीवी की दुनिया के हिट शो 'भाबी जी घर पर हैं!' की कहानी और डायलॉग लिखने वाले मनोज संतोषी के निधन की खबर से फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें: Jaat Trailer: ‘ढाई किलो के हाथ की ताकत…’ गर्दा उड़ा देंगे सनी देओल की ‘जाट’ के 6 डायलॉग
नहीं रहे स्क्रीनराइटर मनोज संतोषी
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे पर्दे के जाने-माने स्क्रीनराइटर मनोज संतोषी का निधन हो गया है, उन्होंने 23 मार्च को हैदराबाद में आखिरी सांस ली। हालांकि, अभी तक इस खबर को सीरियल के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की तरफ से ऑफिशियल नहीं किया गया है। वो लंबे समय से लिवर कैंसर से जंग लड़ रहे थे और कल शाम उन्होंने दम तोड़ दिया।
https://www.instagram.com/indiaforums/p/DHlDiVyS7xO/
कहां होगा अंतिम संस्कार
बताया जा रहा है कि स्क्रीनराइटर मनोज संतोषी के करीबी संजय माहेश्वरी का कहना है कि मनोज संतोषी का पार्थिव शरीर हैदराबाद से बुलंदशहर के रामघाट ले जाया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर आज शाम को अलीगढ़ से होकर जाएगा। अलीगढ़ से मनोज को काफी लगाव था और वो कई बार यहां पर आए भी थे, उनको यहां की कचौड़ी बहुत पसंद थी।
शिल्पा शिंदे कर रही थीं देखभाल
बीते दिनों 'भाबी जी घर पर हैं!' में पहले 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे राइटर मनोज संतोषी की देखभाल कर रही थीं। मनोज संतोषी काफी बीमार थे और लंबे समय से वो लिवर कैंसर से जूझ रहे थे। टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिश ने इसे लेकर एक लंबा पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था शिल्पा शिंदे को उनकी देखभाल करने के लिए धन्यवाद भी कहा था।
यह भी पढ़ें: प्राइवेट तस्वीरें, धमकी भरा ईमेल,साइबर क्राइम पर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.