Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का तगड़ा क्रेज बना हुआ है। फैंस को शो के ग्रैंड प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो के ट्विस्ट एंड टास्क नए और हट कर होने वाले हैं। सोशल मीडिया पर कई नाम चर्चा में हैं, जिनके शो का हिस्सा बनने की खबरें सामने आ रही हैं। इस लिस्ट में एक नाम फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में डेफिनेट का रोल निभाने वाले एक्टर जीशान कादरी का भी है। इस खबर के बाद उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर जीशान कादरी कौन हैं?
कौन हैं जीशान कादरी?
जीशान कादरी एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ साथ एक राइटर भी हैं। उन्हें पहचान फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के दूसरे पार्ट में ‘डेफिनिट’ का किरदार निभाने से मिली थी। ऑडियंस ने उन्हें इस रोल के लिए खूब पसंद किया था। आपको बता दें कि उन्होंने फिल्म में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की बल्कि कहानी और स्क्रिप्ट भी लिखी थी। इसके अलावा वो 'रिवॉल्वर रानी' 'हलाहल', 'ब्लडी डैडी' और 'छलांग' जैसी फिल्मों में भी अपना टैलेंट दिखा चुके हैं। वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक कॉल सेंटर में काम किया करते थे और बाद में दिल्ली में एचसीएल में भी काम किया था। हालांकि फिर साल 2009 में वो फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए थे।
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss के वो 8 रनर-अप, जिन्होंने Winners को दी कांटे की टक्कर
क्या बिग बॉस के घर आएंगे नजर?
सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 की चर्चा हर तरफ हो रही है। लोग इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। फिलहाल कुछ कंटेस्टेंट के नाम कन्फर्म हो गए हैं तो वहीं कुछ लोगों के नाम को लेकर बज बना हुआ है। शो इस बार लगभग 5 महीनो तक चलेगा। अब इस बज के बीच जीशान कादरी के शो में कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने की ख़बरें सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि इस साल 'बिग बॉस 19' की थीम 'घरवालों की सरकार' है। तो अब दर्शकों के लिए जीशान को बिग बॉस के घर में राजनीति करते देखना काफी रोमांचक होने वाला है।
ये भी पढ़ें:-कौन हैं Farhana Bhatt? जिन्हें बताया जा रहा Bigg Boss 19 की कंफर्म कंटेस्टेंट