32 करोड़ में बनी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर छापे 456 करोड़, 1 मिनट नहीं होंगे बोर!
Best Suspense Thriller 2018
Best Suspense Thriller 2018: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के सस्पेंस ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया था। अगर आप भी इस तरह की फिल्में देखने को शौकीन हैं, जिनमें सस्पेंस नेक्स्ट लेवल देखने को मिलता है। आज हम आपको एक ऐसी ही बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके सस्पेंस ने लोगों को एक मिनट के लिए भी सीट से उठने नहीं दिया था। 2 घंटा 19 मिनट की इस फिल्म में बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस तब्बू भी अहम रोल में थीं।
यह भी पढ़ें: 47 की उम्र में पापा बने Land of Bad फेम एक्टर, मॉडल वाइफ ने दिया बेबी गर्ल को जन्म
साल 2018 में आई थी ये फिल्म (Best Suspense Thriller 2018)
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसमें एक्टर आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे अहम रोल में थे। इन तीनों ने ही अपनी दमदार एक्टिंग से इस शानदार कहानी में जान फूंक दी थी। 2018 में आई इस फिल्म का नाम 'अंधाधुन' है, जिसमें अंधे की एक्टिंग करते आयुष्मान खुराना दिखे थे। पियानिस्ट का रोल निभा रहे आयुष्मान की एक्टिंग आपको बिल्कुल भी शक नहीं होने देती हैं कि वो अंधे नहीं हैं।
क्लाइमैक्स तक खत्म नहीं हुआ सस्पेंस
आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे बेहतरीन एक्टर्स हैं और इस फिल्म में उन्होंने अपनी अदाकारी का एक अनोखा ही नमूना पेश किया था। इस फिल्म तिकड़ी ने जिस तरह से फिल्म में अपने-अपने रोल को निभाया और डायरेक्टर ने जिस तरह से फिल्म को एक मिनट के लिए बोरिंग नहीं होने दिया। वो सच में तारीफ के काबिल है। 'अंधाधुन' (AndhaDhun 2018) की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस फिल्म का क्लामैक्स काफी अलग है और खास है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया था।
फिल्म ने की 'अंधाधुन' कमाई (AndhaDhun 2018)
इस फिल्म का नाम 'अंधाधुन' है और इसकी कमाई भी बॉक्स ऑफिस पर एकदम 'अंधाधुन' ही हुई थी। महज 32 करोड़ की लागत में तैयार होने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर डबल से भी ज्यादा कमाई की थी। इस फिल्म ने पूरे 456.89 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह वो बॉलीवुड फिल्म है, जिसका साउथ में 3 बार रीमेक तक बन चुका है। जबकि ज्यादातर साउथ मूवीज का हिंदी में रीमेक बनाया जाता है, लेकिन बेहतरीन कहानी के आगे मेकर्स भी मजबूर हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सलमान के सामने बोलकर दिखा…’Ashneer Grover को उर्फी जावेद ने दिया मुंहतोड़ जवाब, निकाली हेकड़ी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.