TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

‘डराकर गोद में बिठाया, जबरन किया KISS’, एक्ट्रेस ने निर्देशक पर लगाए गंभीर आरोप

Actress Blamed Director Forced Her To Sit On Lap: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हेमा कमेटी रिपोर्ट के आने के बाद से ही तहलका मचा हुआ है, इसके अलावा अन्य इंडस्ट्री के भी राज सामने आ रहे हैं, अब एक और अभिनेत्री का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है...

इमेज क्रेडिट: Google
Actress Blamed Director Forced Her To Sit On Lap: हेमा कमेटी रिपोर्ट (Hema Committee Report) आने के बाद से ही मलयालम इंडस्ट्री के साथ- साथ अन्य इंडस्ट्री में भी तहलका मच गया है। अब एक और ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक बंगाली एक्ट्रेस ने निर्देशक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि उनका नाम सामने नहीं आया है, लेकिन जिन पर आरोप लगा है उनका नाम है अरिंदम सिल। एक्ट्रेस ने सिल के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए जिन्हें जान सभी हैरान हो गए। अभिनेत्री की मर्जी के बिना उनके साथ वो काम किया जो वो नहीं करना चाहती थीं। हालांकि अब एक्ट्रेस ने अब कोर्ट जाने का फैसला कर लिया है। पश्चिम बंगाल महिला आयोग ( WBCW ) की अध्यक्ष लीना गंगोपाध्याय ने TOI को बताया: अभिनेत्री ने उन्हें बताया कि चूंकि उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया था, इसलिए वह लिखित रूप में सार्वजनिक माफी चाहती थीं। जानते हैं क्या है पूरा मामला...

डरा कर गोद में बिठाया

एक्ट्रेस ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सार्वजनिक रूप से निर्देशक ने उन्हें गोद में बैठने के लिए कहा। लेकिन जब उन्होंने मना किया तो उन्होंने डरा कर गोद में बैठने के लिए कहा तो मजबूरी में उन्हें बैठना पड़ा। फिर मेरे गालों पर किस किया। उस घटना से एक्ट्रेस ने कहा कि वो बुरी तरह से डर गईं और वहां से दूर भाग गईं। इसके बाद निर्देशक ने ऐसे जताया कि कुछ हुआ ही नहीं है। वहां मौजूद लोग ये सब देख हंस रहे थे और मजे ले रहे थे। यह भी पढ़ें: ‘कब तक सांस रोकेगी बहन’, Sara Ali Khan की पकड़ी गई चोरी, यूजर्स ले रहे मजे

लिखित में चाहती हैं माफी

हालांकि अभिनेत्री ने कहा कि ये गंदी हरकत करने के बाद निर्देशक ने मासुमियत दिखाते हुए कहा कि क्या तुम्हें चूमना पसंद नहीं है? इसके बाद उसने ये भी कहा था कि उसने गलती से एक्ट्रेस को किस कर लिया था। लेकिन अब अभिनेत्री चाहती हैं कि वो उनसे लिखित में माफी मांगनी चाहिए। ऐसे में अब वो कानून के मदद लेना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि ये घटना 3 अप्रैल को  'एकती खुनीर संधाने मिटिन' के सेट पर हुई थी। हालांकि प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें आश्वासन दिया कि ऐसा आगे से नहीं होगा।

अगले दिन शूटिंग पर गई थीं एक्ट्रेस

अभिनेत्री ने कहा कि प्रोडक्शन हाउस के आश्वासन के बाद उन्होंने बीच में काम नहीं छोड़ा और इतने दर्दनाक अनुभव के बाद फिर काम पर गईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने शूटिंग नहीं रोकी क्योंकि ऐसा करने से अन्य लोग भी प्रभावित होते। जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री ने जुलाई में WBCW में शिकायत दर्ज कराई। शुरुआती सुनवाई 21 जुलाई को हुई। डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (DAEI) द्वारा सिल को निलंबित किए जाने के बाद उन्हें TOI से बात करने का साहस मिला। "रिक्लेम द नाइट विरोध प्रदर्शनों ने भी उनसे अपनी बात कहने का आत्मविश्वास जगाया है। यह भी पढ़ें: ‘हर महीने 10,000 रुपये दूंगा; मेरे साथ…’ फैन के ये अश्लील मैसेज बने कत्ल की वजह, पुलिस की चार्जशीट में शॉकिंग खुलासे

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.