TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

हिंदू नाम रखते ही मिलने लगी शोहरत, मौत से पहले 9 साल तक बिस्तर ने जकड़ा, पहचाना कौन है ये एक्ट्रेस!

Muslim Bollywood Actress Who Adopted Hindu Name: बॉलीवुड में कई ऐसी सितारे हैं जिन्होंने अपना नाम बदला, लेकिन आज हम आपको उस मुस्लिम एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिसने हिंदू नाम अपनाकर खूब नेम-फेम कमाया और अपने आखिरी दिनों में 9 साल तक बीमारी से लड़ती रही। चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्ट्रेस।

इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड
Muslim Bollywood Actress Who Adopted Hindu Name: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदल लिया, लेकिन कुछ ऐक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने अपना मुस्लिम नाम बदलकर हिंदू नाम रख लिया और इस वजह से उन्हें खूब शोहरत भी मिली। आज हम आपको एक ऐसी मुस्लिम एक्ट्रेस से मिलवाने जा रहे हैं जिसने अपना हिंदू नाम रखा और वो रातों-रात पॉपुलर हो गई। चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्ट्रेस।

कौन है ये एक्ट्रेस

इस एक्ट्रेस ने दशकों तक बॉलीवुड में अपनी ना सिर्फ खूबसूरती बल्कि एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया। इस एक्ट्रेस को 'ब्यूटी ऑफ ट्रैजेडी क्वीन' भी कहा जाता है। जी हां, आपने सही समझा ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि मधुबाला है। बहुत कम लोग जानते होंगे मधुबाला का असली नाम बेगम मुमताज जेहान देहलवी था। [caption id="attachment_429922" align="aligncenter" ] Madhubala[/caption]

कई एक्ट्रेसेस ने बदला नाम

मधुबाला इकलौती एक्ट्रेस नहीं थी जिन्होंने अपना हिंदू नाम रखा, बल्कि इनसे पहले और बाद में भी कई एक्ट्रेस ने अपना नाम बदला। जैसे - मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो था। निम्मी का असली नाम नवाब बानो था। तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है। रीना रॉय का असली नाम सायरा अली है। मान्यता दत्त का रियल नेम दिलनवाज शेख था।

मधुबाला का एक्टिंग करियर

मधुबाला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1942 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 14 साल की उम्र में ही राज कपूर के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया। उनकी बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म 'नीलकमल' थी। अपनी पहली ही फिल्म से मधुबाला स्टार बन गईं थीं और इसके बाद वे 'हाफ टिकट', 'बरसात की रात', 'चलती का नाम गाड़ी', 'तराना, 'फागुन', 'मुगले-ए-आजम' जैसी फिल्म में हिट हुईं लेकिन वे फिल्मों में बहुत लंबे समय तक नहीं रही क्योंकि 36 साल की उम्र में लंबी बीमारी से उनका निधन हो गया। [caption id="attachment_405507" align="aligncenter" ] इमेज क्रेडिट: गूगल[/caption]

कैसे हुई मौत

मधुबाला अपने आखिरी समय में कई बीमारियों से पीड़ित थीं, जिसकी वजह से वह 9 साल तक वे बिस्तर पर ही रहीं। उन्होंने बहुत दर्द झेला। खबरों के मुताबिक, जब उनकी मौत हुई तो उस समय वे बिल्कुल अकेली थीं। यहां तक कि उनके पति भी उनके साथ नहीं थे। [caption id="attachment_405506" align="aligncenter" ] इमेज क्रेडिट: गूगल[/caption] ये भी पढ़ें: कभी chawl में रह चुके हैं ये 7 बॉलीवुड सेलेब्स, आज इनके आलीशान बंगले 

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.