‘Tanvi the Great’ की रिलीज से पहले OTT पर देखें ये 5 ड्रामा फिल्में, छू लेंगी आपका दिल
Photo Credit- Social Media
अनुपम खेर की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म एक ऐसी बहादुर लड़की की कहानी है जो ऑटिज़्म से जूझ रही है, लेकिन फिर भी अपने सपनों को पूरा करने की ठान लेती है। फिल्म की कहानी युवाओं को प्रेरित करती है और उनके संघर्षों को दिखाती है। अगर आप 'तन्वी द ग्रेट' का इंतजार कर रहे हैं, तो इस दौरान आप OTT पर कुछ और दिल को छू लेने वाली कहानियां देख सकते हैं।
दिल दोस्ती इटीसी
2007 में आई इस फिल्म की कहानी दो कॉलेज छात्रों, अपूर्व (इमाद शाह) और संजय (श्रेयस तलपड़े) के इर्द-गिर्द घूमती है। अपूर्व एक अमीर और बेफिक्र लड़का है, जबकि संजय एक सीरियस बिहारी छात्र है। दोनों एक-दूसरे को चुनौती देते हैं और उनकी दोस्ती और प्यार की जर्नी को दिखाया गया है। ये फिल्म JioCinema पर उपलब्ध है।
तमाशा
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो समाज की उम्मीदों से जूझते हुए अपनी असली पहचान की तलाश करता है। यह फिल्म बताती है कि हर इंसान के अंदर एक कहानी होती है, जिसे वो दुनिया से छुपाता है, लेकिन खुद से नहीं। ये फिल्म ZEE5 पर देख सकते हैं।
वो भी दिन थे
इस फिल्म की कहानी एक जमशेदपुर का हाई स्कूल स्टूडेंट राहुल सिन्हा (रोहित सराफ) की है। यह उसकी किशोरावस्था, पहले प्यार और गहरी दोस्ती के सफर को दिखाती है। बड़े हो चुके राहुल जब अपने स्कूल लौटता है, तो उसकी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। फिल्म स्कूल लाइफ, रिश्तों और उस दौर के इमोशनल उतार-चढ़ाव को दिखाती है। ये फिल्म आप ZEE5 पर देख सकते हैं।
छिछोरे
यह फिल्म अनिरुद्ध (सुशांत सिंह राजपूत) नाम के एक व्यक्ति की कहानी है, जो अपने बेटे को आत्महत्या की कोशिश करते देख अतीत में झांकने लगता है। कहानी हमें उसके कॉलेज के दिनों में ले जाती है, जहां वो और उसके दोस्त 'लूजर' कहे जाते थे। फिल्म यह बताती है कि असफलता भी जिंदगी का हिस्सा है और इससे हार नहीं मानना चाहिए। ये फिल्म JioCinema पर देख सकते हैं।
दिल बेचारा
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म, जो जॉन ग्रीन के मशहूर उपन्यास 'The Fault in Our Stars' पर आधारित है। इसमें दो कैंसर पीड़ित युवाओं किजी और मैनी की कहानी है, जो एक-दूसरे के साथ जिंदगी को खुलकर जीना सीखते हैं। फिल्म प्यार, दर्द और जिंदगी की कदर को खूबसूरती से दिखाती है। ये फिल्म JioCinema पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Amaal Mallik की पोस्ट से भावुक हुए पिता Daboo Malik, शेयर की दिल छू लेने वाली बात
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.