‘Oho Enthan Baby’ की रिलीज से पहले Vishnu Vishal की ये 5 मूवी OTT पर जरूर देखें, मिलेगा थ्रिल, ड्रामा और इमोशन का फुल डोज
Photo Credit- Social Media
विष्णु विशाल की आने वाली फिल्म 'ओहो एंथन बेबी' पर सबकी नजरें हैं। 'लाल सलाम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके विष्णु विशाल अब तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'ओहो एंथन बेबी' की रिलीज की तैयारियों में लगे हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसे उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया है और यह उनके भाई रुद्र की डेब्यू फिल्म है। यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले अगर आप विष्णु विशाल की कुछ बेस्ट फिल्में देखना चाहते हैं, तो यहां उनकी 5 शानदार फिल्में दी गई हैं, जो ओटीटी पर आप देख सकते हैं।
वेन्निला कबड्डी कुझु
ये विष्णु की पहली फिल्म थी और एक कबड्डी टीम की कहानी है जो छोटे गांव से होती है और एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेती है। इसमें खेल के साथ-साथ एक प्यारी सी लव स्टोरी भी जुड़ी है। फिल्म काफी पसंद की गई थी और इसके हिंदी और तेलुगु रीमेक भी बने। बाद में इसका सीक्वल वेन्निला कबड्डी कुझु 2 भी रिलीज हुआ।
रत्सासन
ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें विष्णु विशाल एक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे हैं जो फिल्म डायरेक्टर बनना चाहता है, लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि वो पुलिस ऑफिसर बन जाता है। फिर वो एक सीरियल किलर को पकड़ने के मिशन पर निकलता है। इस फिल्म को आज भी तमिल सिनेमा की बेहतरीन थ्रिलर फिल्मों में गिना जाता है।
नीरपरवाई
ये एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है जिसमें विष्णु एक मछुआरे का रोल निभा रहे हैं। फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जो अपने पति का सालों तक इंतजार करती है। इसमें रिश्तों की गहराई और समंदर की जिंदगी को दिखाया गया है।
मुंडासुपट्टी
ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसकी कहानी 1980 के दशक के एक गांव पर आधारित है। इसमें विष्णु एक फोटोग्राफर बने हैं जो ऐसे गांव में जाता है जहां लोग मानते हैं कि अगर किसी की तस्वीर खींची गई तो उसकी मौत हो जाएगी। यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाती है और एक अलग ही थीम पर बनी है।
जीवा
ये फिल्म एक क्रिकेटर की जिंदगी पर आधारित है, जो भारतीय टीम में खेलने का सपना देखता है। विष्णु विशाल खुद भी रियल लाइफ में क्रिकेटर रह चुके हैं, इसलिए उन्होंने इस रोल को बखूबी निभाया। फिल्म दिखाती है कि एक यंग प्लेयर को क्या-क्या संघर्ष झेलने पड़ते हैं।
ये भी पढ़ें- IMDb ने जारी की 2025 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट, ‘सितारे जमीन पर’ 8वें नंबर पर, पहले पर कौन?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.