‘फातिमा’ से पहले भी एक्ट्रेसेस के निशाने पर रहे बच्चियों के रेपिस्ट
Bollywood Films Mothers Take Revenge for Her Daughters
Bollywood Films Mothers Take Revenge for Her Daughters: बॉलीवुड सिनेमा में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिसमें मां अपनी बच्ची के साथ हुए यौन शोषण का बदला लेती नजर आ रही हैं। हाल ही में जया प्रदा कि वेब सीरीज फातिमा का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें वह अपनी बेटी के यौन शोषण का बदला लेती नजर आ रही हैं। लेकिन फेमस एक्ट्रेस की यह पहली ऐसी वेब सीरीज नहीं है जिसमें इस थीम को दिखाया गया है। इससे पहले भी कई फिल्मों में मां अपने बेटी के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेती नजर आई हैं। चलिए जानते हैं, कौन सी हैं ये फिल्में।
मातृ
इस फिल्म में एक पॉलिटिशियन का बेटा अपने दोस्तों के साथ स्कूल टीचर विद्या और उसकी बेटी पिया को किडनैप कर लेता है। वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर बेटी का यौन शोषण करता है और उसे मार डालता है। स्कूल टीचर अपनी बेटी की मौत के बाद गुनहगारों से बदला लेती हैं। फिल्म में रवीना टंडन ने स्कूल टीचर की भूमिका निभाई थी और उनकी टीनएज डॉटर टिया की भूमिका अलिशा ने निभाई थी।
मॉम
मॉम फिल्म में दिवंगत स्टार श्रीदेवी अपनी सौतेली बेटी सजल अली के यौन शोषण का बदला लेती हैं। इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अहम भूमिका निभाई थी।
अज्जी
अज्जी भी बच्ची के यौन शोषण पर आधारित फिल्म है जिसमें एक दादी अपनी पोती के गुनहगारों को सजा देती है।
ए थर्सडे
यह फिल्म भी बच्चियों के शोषण पर आधारित है जिसमें यामी गौत अपने ऊपर हुए यौन शोषण का ना सिर्फ बदला लेती हैं बल्कि उन बच्चियों को भी बचाती हैं जो उनका शोषण करने के बाद अन्य बच्चियों के साथ ऐसा करने की प्लानिंग करता है।
मर्दानी
मर्दानी 2 और मर्दानी फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर रानी मुखर्जी गरीब बच्चियों को यौन शोषण और चाइल्ड ट्रैफिकिंग से बचाने के लिए फाइट करती नजर आती हैं।
वध
ये फिल्म भी बच्ची के यौन शोषण पर बेस्ड है। इसमें नीना गुप्ता और संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में है जिसमें विलेन एक छोटी बच्ची का सौदा करने के लिए कहता हैं तो गुस्से में आकर शंभूनाथ का किरदार निभा रहे संजय मिश्रा उसका वध कर देते हैं। यह पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
ये भी पढ़ें: शाहरुख-सलमान संग किया काम, फिल्में हुईं फ्लॉप तो CM की पोती से रचाई शादी! कौन है ये पहचाना?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.