TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

टूटी 15 साल की शादी, एक्टर ने किया चीट, अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘विश्वासघात बर्दाश्त नहीं…’

टीवी जगत की एक जानी-मानी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट ने पहली बार इंद्रनील सेनगुप्ता से शादी टूटने के बारे में बात की। 15 साल की शादी आखिर क्यों टूटी थी, इस पर पहली बार बरखा ने चुप्पी तोड़ी है।

Barkha Bisht-Indraneil Sengupta
Barkha Bisht: ‘राधे-श्याम’ सीरियल से फेमस होने वाली टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट जिन्हें आपने अभी बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा का सपोर्ट करते देखा था। बरखा बिष्ट ने लंबे समय बाद अपनी शादी, तलाक और विश्वास के बारे में बात की है। बरखा बिष्ट ने हाल में एक इंटरव्यू में एक्टर और अपने पूर्व पति इंद्रनील सेनगुप्ता से अलग होने के बारे में खुलकर बात की। बरखा ने पहली बार तलाक के पीछे की वजह का खुलासा किया है और अपने एक्स हसबैंड पर चीट करने का आरोप लगाया है। यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ के आगे इस फिल्म ने की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन भी काटा गदर

एक्ट्रेस ने की शादी बचाने की कोशिश 

‘राधे-श्याम’ में बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी, इसी दौरान इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया है। कुछ वक्त डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली थी, मगर शादी के 15 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। बरखा बिष्ट ने इस बारे में पहली बार चुप्पी तोड़ी है और यह भी बताया कि शादी में उनको नील ने धोखा दिया था, लेकिन उसके बावजूद वो 2 साल तक अपनी शादी बचाने में जुटी रहीं। दरअसल, बरखा ने हाल में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में एक्स हसबैंड की पोल खोल दी है।

बरखा बिष्ट ने खोली पोल

इस दौरान बरखा बिष्ट ने कहा, 'इंद्रनील ने शादी से बाहर निकलने का फैसला किया, जिसका कारण वो खुद ही जानते हैं। अगर ये मेरे हाथ में होता, तो मैं अभी भी शादीशुदा होती। हमारी शादी अच्छी रही, चार साल तक, मुझे ऐसा लगने लगा कि काश मैं हर चीज में कम होती, शायद चीजें ठीक हो सकती थीं। बेवफाई, धोखा, एक चॉइस है, दूसरी चॉइस वो है जो आप उसके बाद करते हैं।'

विश्वासघात पर बोलीं बरखा बिष्ट

टीवी एक्ट्रेस ने इस बारे में आगे बताते हुए कहा, 'इंद्रनील ने एक चॉइस चुनी, शायद अब वो इसे सही ठहरा सकें। वो सौ वजह दे सकते हैं, क्योंकि उन्हें अपने एक्शन को सही साबित करना है। मगर एक औरत के साथ सबसे बुरी चीज जो आप कर सकते हैं, वो है उसका विश्वास तोड़ना क्योंकि वो विश्वासघात बर्दाश्त नहीं कर सकती।' यह भी पढ़ें: OTT पर मचेगा धमाल! अप्रैल के पहले हफ्ते में रिलीज होंगी 6 बड़ी फिल्में और सीरीज

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.