TOP 20 शोज में Laughter Chefs किस नंबर पर? BARC TRP में नंबर 1 से खिसका ‘अनुपमा’
TRP report
BARC TRP Report: साल 2025 की 6वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें काफी बदलाव देखने को मिला है। हर हफ्ते ही BARC अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करता है, जिसमें इस हफ्ते काफी बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि इस हफ्ते भी सेलिब्रेटी मास्टरशेफ टॉप 20 में अपनी जगह नहीं बना पाया है और लाफ्टरशेफ और अनुपमा भी अपनी जगह से नीचे खिसक गए हैं। चलिए बताते हैं कि इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट कार्ड में किस शो ने टॉप 1 की पॉजिशन हासिल की है और कौन टॉप 10 से बाहर हो गया है।
यह भी पढ़ें: The Queen Who Crowns में इंटीमेट सीन पर एक्टर का बड़ा खुलासा, कहा- दर्दनाक था, मैं बहुत रोया…
TRP में खिसके अनुपमा और लाफ्टरशेफ 2
रूपाली गांगुली का शो अनुपमा साल 2020 से 2025 तक टॉप 5 में बना रहा है, लेकिन हाल ही में कुछ हफ्ते इस शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली थी। इस सीरियल की टीआरपी में इस हफ्ते भी गिरावट देखने को मिली है और यह टॉप 1 से लुढ़क गया है। अनुपमा की तरह ही भारती सिंह के कॉमेडी कुकिंग शो लाफ्टरशेफ सीजन 2 को भी पहले हफ्ते लोगों ने बहुत प्यार दिया था। मगर अब इस शोज की टीआरपी धीरे-धीरे नीचे जा रही है।
BARC रिपोर्ट में टॉप 10 शोज (BARC TRP Report)
BARC ने टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें इस हफ्ते एक सीरियल की टीआरपी में भारी उछाल आया है। पहले नंबर पर उड़ने की आशा, दूसरे पर अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते भी तीसरे पायदान पर है। इन तीनों के बाद चौथे नंबर पर झनक पर है और पांचवे पायदान पर इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपनी जगह बनाई है। छठे नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर और 7वें पायदान पर एडवोकेट अंजली अवस्थी, 8वें फिर से मंगल लक्ष्मी और 9वें पर इस बार लाफ्टरशेफ आ गया है, 10वें नंबर पर गुम है किसी के प्यार में बना हुआ है।
टॉप 20 शोज में आखिरी 10 शोज की लिस्ट
11. शिवशक्ति
12. परिणीति
13. मन्नत
14. माटी से बंधी डोर
15 राम भवन
16 मेघा बरसेंगे
17. जाने अनजाने हम मिले
18. वसुधा
19. भाग्य लक्ष्मी
20.कुमकुम भाग्य
यह भी पढ़ें: Exclusive: Kartik Aaryan की इस फिल्म में होते ‘झनक’ एक्टर? Kunal Verma ने किया रिवील
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.