208 Crore के मालिक Badshah पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, रैपर के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें क्या है पूरा माजरा
Badshah
Rapper Singer Badshah Legal Case: रैपर बादशाह इन दिनों लीगल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की वजह से विवादों में आ गए हैं। बादशाह पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 'बावला' सॉन्ग के प्रोडक्शन और प्रमोशन टीम को तय की गई फीस को टीम को नहीं पे किया है। यह मामला करनाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कराया गया है जिसमें बादशाह पर आरोप है कि कई दफा याद दिलाए जाने के बाद भी पेमेंट ना करने के बाद उनके खिलाफ यह लीगल एक्शन लिया गया है। बादशाह की 208 करोड़ की नेटवर्थ होने के बावजूद उन पर ये आरोप लगा है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला।
विवादों में फंसे बादशाह
रैप और गानों से बज बनाने वाले सिंगर बादशाह विवादों में फस गए हैं। बादशाह पर आरोप है कि उनको कई दफा याद दिलाने के बावजूद सिंगर ने तय की गई फीस नहीं दी है। बादशाह पर झूठे आश्वासन दिए और पेमेंट की डेडलाइन को टालने के आरोप लगाए गए हैं। बादशाह के ये विवाद उनका गाने 'बावला' से जुड़ा हुआ है। बता दें कि 'बावला' गाना रिलीज होने के बाद काफी पॉपुलर हुआ था। इस गाने ने बादशाह और अमित को काफी पॉपुलैरिटी दिलाई। इस गाने को बादशाह के पर्सनल चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने पर खबर लिखे जाने तक 152 मिलियन व्यूज आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार गाने की मार्केटिंग और प्रमोशन में मोटा पैसा खर्च किया है। दावा है कि उनकी इस कोशिश से बादशाह की ब्रांड इमेज, गुडविल और पब्लिक इमेज में काफी पॉजिटिव सुधार आया है।
रैपर बादशाह पर लीगल मामले
रैपर बादशाह पर लीगल कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का मामला पहली बार नहीं दर्ज हुआ है। इससे पहले भी रैपर लीगल मामले में फंस चुके हैं और खबरों में चर्चा में आ गए हैं। पिछले साल महाराष्ट्र पुलिस की सायबर सेल ने उन्हें ऑनलाइन बेटिंग एप्प फेयर प्ले को प्रमोट करने के मामले में समन भेजा था। बादशाह के वकील ने खुद इस बात की पुष्टि की थी कि उन्हें फेयरप्ले एप्प से जुड़े मामले में बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें: गायब कहां हैं Salman Khan? ‘बिग बॉस 18’ के नए होस्ट बनेंगे रवि किशन?
बादशाह वर्कफ्रंट
बादशाह के वर्कफ्रंट की बात करें तो दिनों 'इंडियन आइडल 15' में जज की भूमिका निभा रहे हैं। बादशाह के लाखों की संख्या में फैंस हैं। बादशाह के गाने रिलीज होते ही इंडस्ट्री और फैंस के बीच वायरल होने लगते हैं। बादशाह ने "हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया", "बजरंगी भाईजान", "सुल्तान", "वीरे दी वेडिंग", और "जवान" जैसी फिल्मों में भी गाने गाए हैं। बादशाह को अक्सर सिंगिग और रैप के लाइव शोज में जज की भूमिका निभाते हुए देखा जाता है। इसके साथ ही बादशाह अपने रैप समय-समय पर रिलीज करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Kanguva Box Office Collection Day 1: पहले दिन ‘कंगुवा’ की धीमी शुरुआत, बॉक्स ऑफिस पर किया सिर्फ इतना कलेक्शन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.