Badass Ravikumar vs Loveyapa Box Office Collection: आपस में भिड़ती दिखीं दोनों फिल्में, जानें दूसरे दिन कितनी हुई कमाई!
Badass Ravikumar vs Loveyapa Box Office Collection: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो अलग-अलग जॉनर की फिल्में 'बैडएस रवि कुमार' और 'लवयापा' एक साथ रिलीज हुई। अब बॉक्स ऑफिस में दोनों ही फिल्में आपस में भिड़ती नजर आ रही हैं। जहां हिमेश रेशमिया की एक्शन-थ्रिलर फिल्म लोगों के दिलों में छाई हुई है। वहीं आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म भी दर्शकों को पसंद आ रही है। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है और इनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। आइए जानते हैं रिलीज के दूसरे दिन कैसा रहा इनका कलेक्शन...
'बैडएस रवि कुमार' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई घटकर 2.00 करोड़ रुपये रह गई। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 4.75 करोड़ रुपये हुआ है। इस फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है।
'लवयापा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
'लवयापा' ने पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 1.50 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 2.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रिलेशनशिप में रहते हुए एक-दूसरे के फोन एक्सचेंज करने का फैसला करता है। इसके बाद उनकी जिंदगी में कई चौंकाने वाले खुलासे होते हैं, जो रिश्ते में नई उलझनों पैदा कर देते हैं।
फिल्मों की कास्ट
हिमेश रेशमिया की एक्शन-थ्रिलर 'बैडएस रवि कुमार' को कीथ गोम्स ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में हिमेश के अलावा जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, प्रभु देवा, कृति कुल्हाड़ी और सौरभ सचदेवा जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म 'लवयापा' को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा आशुतोष राणा और किकू शारदा भी लीड रोल में शामिल हैं।
यह भी पढे़ं: Sanam Teri Kasam Box Office Collection Day 2: री-रिलीज के बाद फिल्म ने रचा इतिहास, जानें कितनी की कमाई
बॉक्स ऑफिस में इन फिल्मों से टक्कर
'बैडएस रवि कुमार' को इस हफ्ते 'लवयापा', साउथ स्टार नागा चैतन्य की Thandel और अजित कुमार की Vidamuyarchi जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं, शाहिद कपूर की Deva और अक्षय कुमार की Sky Force भी पहले से थिएटर्स में बनी हुई हैं, जिससे इसका कमाई के बिजनेस में काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है। साथ ही वैलेन्टाइन वीक के वजह से साल 2016 में आई फिल्म 'सनम तेरी कसम' को एक बार फिर से री-रिलीज किया गया है। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है।
कौन सी फिल्म ज्यादा आगे?
कमाई के मामले में'बैडएस रवि कुमार' अभी भी 'लवयापा' से आगे है, लेकिन इसकी दूसरे दिन की गिरती कमाई मेकर्स के लिए चिंता का विषय बन सकती है। दूसरी ओर, Loveyapa ने भले ही छोटी ओपनिंग ली हो, लेकिन इसकी दूसरे दिन की ग्रोथ इस बात का संकेत है कि फिल्म धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ सकती है।
यह भी पढे़ं: पंजाबी सिंगर Harrdy Sandhu पुलिस डिटेन केस अपडेट, जानें क्या है पूरा मामला?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.