Babil Khan New Post: बॉलीवुड गलियारों में आए दिन किसी ना किसी स्टार के डेटिंग और ब्रेकअप के चर्चे होते रहते हैं। इस बार दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल की लेटेस्ट पोस्ट उन्हें सुर्खियों में ले आई है। बाबिल के साथ मिस्ट्री गर्ल नजर आ रही है और दोनों की नजदीकियां देखकर हर कोई हैरान रह गया है। हालांकि बाबिल ने मिस्ट्री गर्ल के साथ कुछ फोटोज शेयर करने के साथ एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है।
मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे बाबिल
‘कला’ फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने वाले बाबिल खान आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुके हैं। वो अपनी एक्टिंग के अलावा अपने स्वभाव के चलते भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं। मगर इस बार बाबिल अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। बाबिल ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके साथ एक लड़की दिखाई दे रही हैं। बाबिल के साथ दिखने वाली मिस्ट्री गर्ल कौन है, ये तो अभी साफ नहीं हुआ है। लेकिन फोटो में दोनों एक-दूसरे की बाहों में दिख रहे हैं। तो एक तस्वीर में दोनों हसंते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मूव ऑन करने पर लिखा नोट (Babil Khan New Post)
बाबिल खान ने ना सिर्फ मिस्ट्री गर्ल के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं, बल्कि उन्होंने उसके साथ एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है। बाबिल ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मुझे नहीं लगता कि आगे बढ़ने का मतलब यह छिपाने की कोशिश करना है कि आपने क्या प्यार किया है, असल में आप कभी भी उन लोगों से आगे नहीं बढ़ते हैं जिनसे आपने प्यार किया है। वे आपके जीवन और उस पल का हिस्सा बन जाते हैं जो आपको वह बनाते हैं जो आप हैं।’
क्या सता रही है मिस्ट्री गर्ल की याद!
एक्टर ने आगे लिखा, ‘सीढ़ियों से गिर कर मेरा दाँत टूट गया,जब आप हंसते हैं तो आपकी आवाज़ मुझे पसंद आती है। जब तुम जाओ तो मेरी स्माइल अपने साथ ले जाना। मुझे आधे हिस्से का दोबारा जन्म करने दीजिए। मुझे तुम्हें देखना अच्छा लगता है। मुझे याद आएगा कि तुम कैसे सांस लेती हो, अनुचित तरीके से हंसना और समुद्र किनारे पर अपना स्कूबा गियर ले जाना। मुझे आपका हाथ पकड़ना अच्छा लगता है। मुझे दौड़ते हुए सड़कें पार करना, सुबह के समय बर्बाद होना और घर से दूर जाना बहुत याद आएगा। जब बारिश होगी और आप जानबूझकर एक छोटा छाता लेकर चलेंगे तो मुझे आपको वापस छोड़ने की याद आएगी। मुझे याद आएगा कि आप अपने टैटू से कितनी नफरत करते हैं। मुझे तुम्हें याद करना अच्छा लगता है।’
यूजर्स पूछ रहे सवाल
बाबिल ने पहली बार इस तरह की पोस्ट शेयर की है और उनके कैप्शन को पढ़ने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘क्या यह ब्रेकअप है या वह मर चुकी है??? बस आपकी पोस्ट देखकर कंफ्यूज हो गया।’ दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘जब मुश्ताक अहमद यूसुफी ने कहा: जितना सोचते रहोगे उतनी अज़ीयत में रहोगे तो अपने एपी को मज़बूत करो या मसरूफ़ करो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह सच है। आप वास्तव में कभी भी आगे नहीं बढ़ते। आप बस अपने अगले के साथ पड़ाव की तरफ बढ़ जाते हैं।’ बाबिल की इस पोस्ट को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि उनका मिस्ट्री गर्ल के साथ ब्रेकअप हो गया है और फिलहाल वो मूव ऑन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बेडरूम नहीं है क्या? सड़क पर ही लिपकिस करते सैफ-करीना को देख भड़के लोग