Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी की मौत ने बॉलीवुड को झकझोर कर रख दिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस खबर से पूरा बॉलीवुड गम में डूबा है। सलमान खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक लीलावती अस्पताल पहुंचे। सलमान ने बिग बॉस 18 की शूटिंग भी कैंसिल कर दी। बाबा सिद्दीकी की यादें ही अब हमारे बीच रह गई हैं। वहीं अगर यादों की बात की जाए तो जो पल सबसे ज्यादा याद किया जाएगा वो उनकी आखिरी इफ्तार पार्टी का पल है। आइए आपको भी बताते हैं उस खास पल के बारे में।
इमरान के लिए स्पेशल सरप्राइज
बाबा सिद्दीकी हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे। इस साल 24 मार्च 2024 को उन्होंने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। उनकी पार्टी में एक्टर इमरान हाशमी ने सबका ध्यान खींचा था। दरअसल बाबा सिद्दीकी ने इमरान हाशमी को स्पेशल सरप्राइज दिया था। बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीसान ने इमरान का बर्थडे केक पार्टी में कट करवाया था।
यह भी पढ़ें: Baba Siddique Murder: शूटिंग रद्द कर लीलावती अस्पताल के लिए हुए रवाना सलमान खान, पुलिस ने क्यों रोका?
दूसरों की खुशी का रखते थे ख्याल
इमरान के लिए ये सरप्राइज बेहद खास था। एक्टर का वो खास पल कैमरे में भी कैद किया गया। इमरान ने इस पार्टी में अपने बेटे के साथ केक कट किया था। वहीं बाद में बाबा सिद्दीकी और इमरान की फैमिली ने फोटो भी क्लिक करवाई थी। ये पूरा सरप्राइज बाबा सिद्दीकी ने इमरान के लिए प्लान किया था, जो हमेशा के लिए यादगार हो गया। उनके जाने के बाद भी इस सरप्राइज को हमेशा के लिए याद रखा जाएगा। वहीं इससे ये भी पता चलता है कि बाबा सिद्दीकी दूसरों की खुशी का कितना ख्याल रखते थे।
बॉलीवुड हस्तियां पहुंची अस्पताल
बाबा सिद्दीकी की मौत से पूरा बॉलीवुड शोक में है। शनिवार की रात बेटे जीसान के ब्रांदा ईस्ट ऑफिस के पास अज्ञात हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया। उनकी मौत की खबर सुनते ही कई बॉलीवुड हस्तियां हॉस्पिटल पहुंची। संजय दत्त सबसे पहले पहुंचे। वहीं सलमान खान भी बिग बॉस की शूटिंग बीच में रोक अस्पताल पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Baba Siddique की मौत पर बॉलीवुड में मातम, शिल्पा से संजय तक पहुंचे अस्पताल