पिता को सुपुर्द-ए-खाक करते हुए जीशान ने खोए होश, बारिश में भी नहीं छिपे आंसू
Baba Siddique Funeral: NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को बीते दिन पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है। सिद्दीकी की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और उन्हें नम आंखों से विदाई दी। वहीं जीशान का तो अपने पिता की मौत पर रो रोकर बुरा हाल था। फिल्मी सितारों के साथ-साथ राजनेता भी बाबा की अंतिम विदाई में पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर जीशान के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें उनकी बेसुध हालत देख हर किसी का दिल पिघल रहा है। बाबा के बेटे का अपने पिता से एक अलग ही रिश्ता था। अंतिम यात्रा पर तो ऐसा लग रहा था जैसे आसमान भी रो रहा हो। बारिश में भी जीशान के आंसू छिप नहीं रहे थे।
जीशान ने पिता को किया सुपुर्दे खाक
बाबा सिद्दीकी की हत्या एक गहरा आघात है जिसके गम में पूरा बॉलीवुड और राजनीति डूब गए हैं। वहीं बात बेटे जीशान की करें तो उन्हीं के ऑफिस के बाहर ही बाबा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थीं। बीते दिन बाबा को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान परिवार की हालत बहुत खराब थी। सोशल मीडिया पर बेटे जीशान के वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो रोते बिलखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नम आंखों से सलमान ने बाबा सिद्दीकी को दी अंतिम विदाई, गम में डूबे सेलेब्स
बारिश में भी नहीं छिपे आंसू
जीशान का रो-रोकर बुरा हाल है। जब बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा था तो बहुत बारिश हो रही थी। हैवी रेन में भी जीशान के आंसू छिप नहीं रहे थे। ऐसा लग रहा था कि जैसे आसमान भी बाबा की मौत के गम में डूब गया है। बाबा की अंतिम यात्रा में पूरा बॉलीवुड ही उमड़ आया था।
लोग जीशान को दे रहे ढांढस
जीशान अपने पिता की मौत से पूरी तरह से टूट गए हैं। उनका रो रोकर बुरा हाल है। सोशल मीडिया पर उन्हें इस हाल में देख लोगों की भी आंखें नम हो गई हैं। अब कमेंट कर सभी उन्हें ढांढस दे रहे हैं। एक ने लिखा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके बेटे को हिम्मत। दूसरे ने लिखा- बाबा सिद्दीकी बहुत ही अच्छे इंसान थे गरीबों के मसीहा भी थे हमेशा अच्छा बोलते थे। कितने हिन्दू परिवार की लड़कियों की शादी में पैसे की मदद देते थे इसमें कोई बिश्नोई का हाथ नही है इसमें पॉलिटिक्स का हाथ है जांच होनी चाहिए। तीसरे ने लिखा- आसमान भी रो रहा है। किसी ने लिखा- जो हुआ बहुत गलत हुआ, ये दुख बड़ा भारी है। भाई को देखकर रोना आ गया।
कब हुई बाबा की हत्या
जानकारी के लिए बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर 2024 यानी शनिवार के दिन हुई। उन पर गोलियां उन्हीं के बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर चलाई गई थीं। इस केस में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है। कहा जा रहा है कि सलमान खान से नजदीकी का बाबा को भुगतान करना पड़ा। दरअसल लॉरेंस के निशाने पर सलमान हैं तो जो उनके ज्यादा करीब हैं उनमें से एक बाबा सिद्दीकी थे जिनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें: Baba Siddique के अंतिम संस्कार पर सलमान खान की नजर, बेटे जिशान से ले रहे अपडेट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.