Baaghi 4 X Review: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बागी 4 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 3 मिनट से ज्यादा लंबे इस ट्रेलर में वायलेंस की भरमार है। टाइगर ने अपने एक्शन को न सिर्फ हाई लेवल पर पहुंचाया है बल्कि दर्शकों को हैरान कर दिया है कि वह ट्रेलर से नजरें ही नहीं हटा पाए हैं। वहीं संजय दत्त भी काफी मारधाड़ और खून-खराबा करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि यूजर्स के रिएक्शन पर…
बागी 4 का ट्रेलर देख क्या बोले यूजर्स?
बागी 4 का ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कमाल की कोरियोग्राफी है। टाइगर किसी भी एक्शन सीक्वेंस को बखूबी अंजाम दे सकते हैं, बस उन्हें अच्छे और महत्वाकांक्षी एक्शन निर्देशकों की जरूरत है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'टाइगर श्रॉफ यहीं चरम पर पहुंच गए। उन्हें बस एक अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत है, और फिर तो बस आसमान ही आसमान है। हाथापाई और वन-टेक शॉट्स में टाइगर अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'बागी 4 देखने के तीन कारण ये हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये क्या है? वंगा ने एनिमल का पहला ड्राफ्ट देखा और उसे फेंक दिया और उन्होंने उस ड्राफ्ट को उठाया और इसे बनाया.. बॉलीवुड-बॉलीवुड से मुकाबला कर रहा है।'
एनिमल की कॉपी बता रहे लोग
बता दें कि बागी 4 का ट्रेलर देखने के बाद जहां कुछ यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं और टाइगर श्रॉफ के एक्शन की तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि मेकर्स ने एनिमल के एक्शन को काॅपी कर दिया है। बता दें कि बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, हरनाज संधू, सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। ये फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 में खूंखार लुक में दिखेंगे टाइगर श्रॉफ, 2 हीरोइन, विलेन समेत जानें रिलीज डेट