Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बागी 4' को रिलीज हुए आज 4 दिन हो गए हैं।'बागी 4' के साथ ही तमिल फिल्म 'मधरासी', हॉलीवुड फिल्म 'कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स', और बॉलीवुड फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' भी रिलीज हुई थी। इन चारों में से सिर्फ 2 फिल्में 'मधरासी' और 'कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं। दोनों ही बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल काफी बेहाल है। चलिए जानते हैं कि इन चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई की है।
'बागी 4' की कमाई में आई गिरावट
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' ने चौथे दिन 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। तीसरे दिन के मुकाबले चौथे दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखी गई है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 35.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसकी कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 15.56% रही, जिसमें सुबह के शो में 7.59%, दोपहर के शो में 13.92%, शाम के शो में 16.68%, और रात के शो में 24.05% रही।
कम हुआ 'मधरासी' का जादू
वहीं, शिवकार्तिकयन की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मधरासी' ने चौथे दिन 4.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 40.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सिनेमाघरों में इसकी तमिल ऑक्यूपेंसी कुल 25.91% रही, सुबह के शो में 17.92%, दोपहर के शो में 27.04%, शाम के शो में 27.88%, और रात के शो में 30.78% रही।
अभी लोगों को डरा रही 'कॉन्ज्यूरिंग'
हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स' ने चौथे दिन 5.00 करोड़ रुपये के नोट छापे हैं। इसी के साथ फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर अब तक 55.50 करोड़ रुपये का व्यापार कर लिया है। फिल्म की कुल इंग्लिश ऑक्यूपेंसी 12.58% रही, जिसमें सुबह के शो में 8.12%, दोपहर के शो में 11.84%, शाम के शो में 12.44%, और रात के शो में 17.92% रही।
यह भी पढ़ें: 23 साल की एक्ट्रेस ने बचपन में देखा पेरेंट्स का तलाक, मां से अलग जी रही लैविश जिंदगी
'द बंगाल फाइल्स' का हाल हुआ बेहाल
इन फिल्मों से अलग विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल रहा है। फिल्म ने चौथे दिन मात्र 1.10 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं फिल्म की ओवरऑल कमाई सिर्फ 7.85 करोड़ रुपये ही रही है। चौथे दिन फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 18.24% रही, जिसमें सुबह के शो में 9.99%, दोपहर के शो में 17.10%, शाम के शो में 21.66%, और रात के शो में 24.19% रहा।