TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Baaghi 4 एडवांस बुकिंग में इन 2 फिल्मों से पीछे, देखें प्री-सेल में कितनी हुई कमाई?

Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बागी 4 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कैसा परफॉर्म किया है? यहां देखें पूरी रिपोर्ट…

Photo Credit- Social Media

Baaghi 4 Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी फिल्म बागी 4 कल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में टाइगर के अलावा हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त भी हैं। मेकर्स ने रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है। जाे आंकड़े निकल कर आए हैं, उसमें फिल्म को प्री-सेल में कुछ खास प्रॉफिट होते दिखाई नहीं दे रहा है। यही नहीं फिल्म एडवांस बुकिंग में दो फिल्मों से पीछे भी रह गई है।

बागी 4 का एडवांस बुकिंग कलेक्शन

टाइगर श्रॉफ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म बागी 4 मेकर्स की उम्मीदों पर खरी उतरती नहीं दिखाई दे रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, आज गुरुवार दोपहर 1 बजे तक एडवांस बुकिंग बंद कर दी गई है और जो आंकड़े आए हैं, उसमें फिल्म ने पूरे देशभर में 1.27 लाख टिकटों की बिक्री की है। इस हिसाब से देखा जाए तो बागी 4 ने पहले दिन 3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

इन 2 फिल्मों का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड

ट्रेड एनालिस्ट ने बताया है कि बागी 4 ने एडवांस बुकिंग बंद होने तक अधिकांश प्रमुख शहरों में 4-7% की ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई है। इस हिसाब से टाइगर श्रॉफ की फिल्म को धीमी शुरुआत मिलती दिखी है। इसके अलावा बागी 4 एडवांस बुकिंग में वॉर 2 (पहले दिन 20 करोड़) और सैयारा (9.40 करोड़) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है।

यह भी पढ़ें: Param Sundari से जाह्नवी-सिद्धार्थ ने तोड़ा अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड, देखें छठे दिन का कलेक्शन

टाइगर 4 के बारे में

बता दें कि टाइगर 4 एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी फिल्म बागी का चौथा पार्ट है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा के अलावा श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी अहम किरदार में हैं। फिल्म को ए हर्ष ने डायरेक्ट किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला प्रोड‌यूसर हैं। 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.