फिल्म इंडस्ट्री में कई हसीनाएं ऐसी रही हैं जिन्होंने 90 के दशक में फिल्मों में अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है. इनमें से कुछ हसीनाओं ने अब इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं जो आमिर खान के साथ काम कर इंडस्ट्री में छा गई थीं. इस एक्ट्रेस ने अपने करियर में लगभग 60 फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ जितनी शानदार रही उतनी ही स्ट्रगलिंग उनकी पर्सनल लाइफ रही. प्यार में धोखा मिलने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से भी दूरी बना ली थी. हम बात कर रहे हैं आयशा जुल्का की. चलिए आयशा जुल्का के फिल्मी करियर और उनकी लव लाइफ के बारे में डिटेल में बताते हैं.
आयशा जुल्का का डेब्यू
आयशा जुल्का ने 90 के दशक में आमिर खान के साथ 'जो जीता वही सिकंदर' और 'अकेले हम अकेले तुम' से खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन बहुत कम जानते हैं कि आयशा जुल्का ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. साल 1983 में आई 'कैसे-कैसे लोग' फिल्म में एक्ट्रेस ने चाइल्ड आर्टिस्ट बाल कलाकार पूजा का किरदार निभाया था. इसके बाद आयशा ने तेलुगु फिल्म 'नेति सिद्धार्थ' में काम किया. तेलुगु फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा.
यह भी पढ़ें:16 एपिसोड की सीरीज में हीरो को हुआ रोबोट से प्यार, फिर उसी से मिला सबसे बड़ा धोखा
एक्ट्रेस का फिल्मी करियर
साल 1991 में आई 'कुर्बान' फिल्म से आयशा ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा. आयशा जुल्का को जिस फिल्म से ज्यादा पहचान मिली वो साल 1992 में आई 'जो जीता वही सिकंदर' फिल्म थी. इस फिल्म में आयशा के साथ आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे. इसके बाद 'खिलाड़ी', 'संग्राम', 'वक्त हमारा है', 'औलाद के दुश्मन', 'जय किशन', 'अकेले हम अकेले तुम', 'मासूम', 'दीवाना हूं पागल नहीं', 'हिम्मतवाला', 'फूल और आग' और 'कोहराम' जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस ने काम किया.
आयशा की लव लाइफ
आयशा जुल्का ने कई हिट फिल्में करने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस की लव लाइफ भी काफी कॉन्ट्रोवर्सियल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के साथ आयशा बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों शादी भी करने वाले थे. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा चल नहीं सका और दोनों की राहें भी अलग हो गई थी. लेहरेन को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्होंने शादी करने के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी. आयशा ने कहा था कि मैंने फिल्मों में काम करना इसलिए बंद कर दिया था क्योंकि मैं शादी करना चाहती थी. हालांकि इस इंटरव्यू के दौरान आयशा जुल्का ने अरमान संग अपने रिश्ते पर कोई बातचीत नहीं की थी.