Emraan Hashmi Awarapan 2: साल 2007 में आई इमरान हाशमी की कल्ट क्लासिक हिट फिल्म 'आवारापन' के सीक्वल की शूटिंग बैंकॉक में शुरू हो गई है. जब फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था तब इमरान के किरदार 'शिवम' ने लाखों लोगों को उनका दीवाना बना दिया था,अब काफी लंबे इंतजार के बाद मेकर्स इसकी कहानी को आगे बढ़ाने जा रहे हैं. फिल्म के शूटिंग की शुरुआत होते ही फैंस इससे जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
'आवारापन 2' की शूटिंग की खबर फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए दी गई. विशेष फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें हमें एक क्लैपबोर्ड नजर आ रहा है. जिसपर फिल्म के टाइटल के साथ- साथ फिल्म डायरेक्टर नितिन कक्कड़ और डीओपी विष्णु राव का नाम लिखा है. बोर्ड पर बोल्ड स्टाइल में 'महुरत शॉट' भी लिखा हुआ है. इसके अलावा आपको बता दें कि उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'तेरा मेरा रिश्ता पुराना है' और आगे इमरान हाशमी का इंस्टाग्राम अकाउंट टैग किया. फैंस इस पोस्ट पर बेहद प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी एक्साइटमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है.
कब होगी फिल्म रिलीज?
खबरों के मुताबिक ये फिल्म 3 अप्रैल 2026 को वर्ल्डवाइड तौर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में इमरान के साथ दिशा पाटनी लीड रोल निभाएंगी. फिल्म मेकर्स ने ये भी कहा कि ये फिल्म उन लॉयल फैंस के लिए एक ट्रिब्यूट है, जिन्होंने लगभग बीस सालों से 'आवारापन' की लिगेसी को बरकरार रखा और शिवम के किरदार को इतना सपोर्ट किया. इस पहले भी विशेष फिल्म्स और इमरान हाशमी की जोड़ी हिट फिल्में दे चुकी है जैसे 'जन्नत', 'मर्डर' और 'राज' फ्रेंचाइजी और 'गैंगस्टर'.