TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

विराट कोहली तो कभी शुभमन गिल की वजह से चर्चा में रही 31.5 मिलियन वाली ये हसीना, 24 की उम्र में खड़ी की करोड़ों की नेट वर्थ

Social Media Star: 24 की पॉपुलर सोशल मीडिया स्टार कभी टॉम क्रूज, कभी विराट कोहली तो कभी शुभमन गिल की वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. इस एक्ट्रेस ने ढेर सारा काम किया है और कई कॉन्ट्रोवर्सीज से भी लाइमलाइट बटोरी है. आलीशान जिंदगी जी रही इस पॉपुलर एक्ट्रेस के पास अब करोड़ों की नेट वर्थ है.

इस एक्ट्रेस का विवादों में घिरकर खूब हुआ फायदा. (Photo Credit- Social Media)

Social Media Star: एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो टीवी और बॉलवुड दोनों पर्दों पर काम कर चुकी हैं. उनकी पॉपुलैरिटी हर तरफ दिखाई देती है. इंडिया ही नहीं बल्कि हॉलीवुड तक इस एक्ट्रेस के खूब चर्चे हैं. टॉम क्रूज जैसे सेलेब्स उन्हें नाम से जानते हैं और उनके साथ तस्वीरें खींचवाते हैं. इस अदाकारा को टीवी, बॉलीवुड और हॉलीवुड के अलावा क्रिकेट वर्ल्ड में भी कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए जाना जाता है. विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे स्टार क्रिकेटर्स के साथ उनके किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके हैं. ये कौन हैं? चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: सी फेसिंग घर, शानदार कार कलेक्शन; लाखों का ब्रांड प्रमोशन… छोटी-मोटी नहीं है पूजा हेगड़े की नेट वर्थ

टीवी, फिल्मों और वेब सीरीज में किया काम

24 साल की एक्ट्रेस जिसको कॉन्ट्रोवर्सीज ने घेरा, वो कोई और नहीं अवनीत कौर हैं. आपको बता दें, अवनीत ने Dance India Dance Li'l Masters से अपनी करियर की शुरुआत की थी. साल 2012 में अवनीत ने शो 'मेरी मां' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'झलक दिखला जा', 'सावित्री- एक प्रेम कहानी', 'एक मुट्ठी आसमान', 'हमारी सिस्टर दीदी', 'चंद्र नंदिनी' और 'अलादीन' जैसे शोज में काम किया. म्यूजिक वीडियो के अलावा अवनीत 'मर्दानी', 'करीब करीब सिंगल', 'टीकू वेड्स शेरू' और 'लव इन वियतनाम' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं और उन्हें कई वेब सीरीज में भी देखा गया है. हालांकि, उन्हें असली पहचान विराट कोहली की वजह से मिली.

यह भी पढ़ें: Vikram Bhatt हुए धोखे का शिकार, ऑफिस कर्मचारियों ने बेच डाला करोड़ों का सामान; 2 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR

विराट कोहली ने लाइक की थी तस्वीर

आपको बता दें, अवनीत कौर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर अवनीत को 31.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर अवनीत की इमेज काफी बोल्ड है. इसी बीच एक दिन ये बात चारों तरफ फैल गई कि विराट कोहली ने अवनीत कौर की तस्वीर लाइक की है. जैसे ही सोशल मीडिया पर विराट को लेकर ये खबर सामने आई, हर तरफ सनसनी मच गई. ऐसे में विराट को सोशल मीडिया पर इस मामले पर सफाई देनी पड़ गई थी. विराट ने बताया था कि इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम की गलती से वो तस्वीर लाइक हुई थी. विराट के बयान और तस्वीर लाइक करने की वजह से अवनीत कौर खूब चर्चाओं में आ गई थीं और उन्हें ढेर सारे ऑफर्स भी मिले.

कितनी है अवनीत कौर की नेट वर्थ?

चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान अवनीत कौर और शुभमन गिल की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. इसके बाद अवनीत और शुभमन गिल के डेटिंग रूमर्स तेजी से फैले थे. अब उनके नेट वर्थ की बात करें तो अवनीत कौर के पास 83 लाख रुपये की रेंज रोवर है. वो गुच्ची, क्रिश्चियन डिओर, प्रादा और लुई वुइटन जैसे लग्जरी ब्रांड्स के हैंडबैग्स के साथ अक्सर स्पॉट होती हैं. उनकी नेट वर्थ करीब 5 मिलियन डॉलर है. जिसका मतलब है कि 24 साल की अवनीत 41 करोड़ की मालकीन बन चुकी हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.