TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

प्रेग्‍नेंट हैं आथिया शेट्टी, केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी, डिलीवरी डेट हुई रिवील

Athiya Shetty- KL Rahul Announce Pregnancy:  आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी अनाउंस किया है। कपल के पोस्ट पर स्टार्स के साथ फैंस बधाई दे रहे हैं।

Athiya Shetty- KL Rahul Announce Pregnancy
Athiya Shetty- KL Rahul Announce Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल साल 2024 में खुशखबरी देने वाले हैं। कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते प्रेग्नेंसी अनाउंस किया है। अगले साल कपल के घर में नया मेहमान आने वाला है। 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी। शादी के दो साल बाद कपल ने गुड न्यूज सुनाई है।  आथिया शेट्टी और केएल राहुल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर स्टार्स के साथ फैंस बधाइयां दे रहे है।

अथिया शेट्टी और केएल राहुल अनाउंस की प्रेग्नेंसी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक कोलैब पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कपल ने अपने फैंस को खुशखबरी दी है। कपल ने पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दिया है। केएल राहुल और अथिया ने पोस्ट शेयर कर लिखा,"हमारा सुंदर आशीर्वाद बहुत जल्द आने वाला है।" इसके साथ लिखा साल 2025 लिखकर बच्चे के कदमों के निशान और तारे और नजरबट्टू वाले इमोजी लगाए हैं।  

कपल के पोस्ट स्टार्स ने किया कॉमेंट

आथिया और केएल राहुल ने पोस्ट शेयर की है तब से बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, ‘OMG! बधाई हो! मैं आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं।’ रिद्धिमा कपूर साहनी और हुमा कुरैशी ने दिल वाले इमोजी बनाए। वहीं अथिया के भाई अहान शेट्टी इमोशनल हो गए। अथिया के भाई ने सबसे पहले बधाई देते हुए हार्ट वाला इमोजी कॉमेंट किया है। सोनाक्षी सिन्हा ने ही कमेंट में लिखा, ओमग ओमग ओमग बहुत खुश हूं। ईशा गुप्ता ने लिखा, ओमगगग, आप दोनों को बधाई। रिया कपूर ने लिखा,'वाह बधाई । इसके साथ ही कपल के फैंस ही उनको बधाई दे रहे हैं। यह भी पढे़ं:Arjun Kapoor का पहली गर्लफ्रेंड से क्यों हुआ ब्रेकअप? मलाइका अरोड़ा से है खास कनेक्शन  

केएल राहुल और अथिया शेट्टी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी। ये शादी एक्टर सुनील शेट्टी के फार्म हाउस में इंटीमेट सेरेमनी में हुई थी। केएल राहुल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं आथिया शेट्टी घर में नए मेहमान के आने की तैयारी कर रही है। बीते दिन आथिया शेट्टी की पापा और बॉलीवुड के एक्टर अनिल कपूर के शूटिंग के दौरान इंजर्ड होने की खबर आई थी। यह भी पढे़ं: कौन है 16 साल छोटी एक्ट्रेस जिसकी फिल्म ने Box Office पर कमाई कर मचाई तबाही      

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.