Asrani Passes Away: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका दिवाली के दिन 20 अक्टूबर को निधन हो गया. असरानी ने 84 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. 5 दिन पहले उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां 5 दिन बाद उनका निधन हो गया. असरानी के निधन की खबर उनके भतीजे ने ही दी है. इस खबर से पूरी इंडस्ट्री को जोर का झटका लगा है.
असरानी को थी ये बीमारी
बीते दिन जहां पूरी दुनिया दिवाली का त्योहार मना रही थी, वहीं, असरानी के परिवार में मातम छाया हुआ था. बताया जा रहा है कि असरानी फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे, इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, 20 अक्टूबर की शाम 4 बजे के करीब उनका निधन हुआ.
भतीजे अशोक ने दी निधन की जानकारी
असरानी के निधन की जानकारी उनके भतीजे अशोक ने दी. इसके अलावा, न्यूज एजेंसी एएनआई ने असरानी के निधन पर ट्वीट करते हुए बताया कि एक्टर गोवर्धन असरानी, जिन्हें ‘असरानी’ के नाम से जाना जाता था, का आज मुंबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके परिवार ने अंतिम संस्कार की रस्में सांताक्रूज श्मशान घाट पर पूरी की. श्मशान घाट से सामने आई तस्वीरों में उनका परिवार अंतिम संस्कार की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: तुम्हें तैयार होते हुए देखना….’, Abhishek Bajaj के मुंह से निकली ऐसी बात, शर्म से फरहाना हुईं लाल
एक डायलॉग से मिली पहचान
राजस्थान के जयपुर में जन्मे असरानी ने जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल से स्कूली पढ़ाई की. वहीं, राजस्थान कॉलेज से उन्होंने ग्रैजुएशन किया. असरानी ने साल 1967 में आई फिल्म 'हरे कांच की चूड़ियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान ‘शोले’ में अपने जेलर के किरदार से मिली. फिल्म में उनका डायलॉग 'हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं' आज भी लोगों के बीच काफी फेमस है.