Ashoke Pandit, Jaya Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. जया की पैपराजी के साथ नहीं बनती है और इस बात को हर कोई जानता है. हाल ही में जया ने पैपराजी पर बुरी तरह से अपना गुस्सा निकाला और कहा कि ये लोग कौन हैं? और कहां से आते हैं. इस बीच अब अशोक पंडित का जया के बिहेवियर पर गुस्सा फूटा है. आइए जानते हैं कि अशोक पंडित का इस पर क्या कहना है?
दरअसल, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इसको लेकर दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन की आलोचना की. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने जया को 'घमंडी' तक कह दिया. इस बारे में बात करते हुए अशोक पंडित ने कहा कि पैपराजी को लेकर जया का बिहेवियर उनके घमंड को दिखाता है, जो बिल्कुल सही नहीं है.
जया बच्चन पर फूटा अशोक पंडित
भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडित ने आगे कहा कि जया बच्चन का पैपराजी को लेकर इस तरह का कमेंट उनके अमीरों वाले घमंड को दिखाता है. पैप्स की कवरेज पर सवाल करना और पूरे पेशे को नीचा दिखाना गलत है. जया के क्लासिस्ट कमेंट करना उनके जैसे सम्मानित सांसद और इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस को बिल्कुल शोभा नहीं देता है.
इसके आगे अशोक पंडित ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि पैपराजी मेहनत करते हैं और अपना काम करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि सेलेब्स की पीआर टीम खुद पैप्स को फोटोज लेने के लिए बुलाती है. अशोक ने कहा कि अगर जया जी को पैप्स कल्चर से इतनी ही परेशानी है, तो बेहतर होगा कि वो पहले आत्मचिंतन करें और इस तरह की नाराजगी ना दिखाएं.
गौरतलब है कि जया बच्चन ने हाल ही में एक इवेंट में पैपराजी की जमकर आलोचना की और कहा कि मैं मीडिया का प्रोडक्ट हूं, लेकिन पैप्स से मेरा रिश्ता बिल्कुल भी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने पैप्स को खूब खरी-खोटी सुनाई.