Ashneer Grover ने सलमान खान पर निकाली भड़ास, बोले- ‘अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने…’
Ashneer Grover salman khan file photo
Ashneer Grover On salman khan: शार्क टैंक इंडिया में जज के तौर पर घर-घर में फेमस होने वाले अशनीर ग्रोवर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। बिग बॉस 18 में अशनीर बतौर गेस्ट वीकेंड के वार का हिस्सा बने थे, जहां शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें उनके पुराने विवादित बयानों को लेकर काफी सुनाया था। इतना ही नहीं सलमान के साथ अशनीर की तीखी नोकझोंक भी हुई थी। तब तो अशनीर ने कुछ नहीं कहा था, लेकिन अब उसे लेकर उन्होंने सलमान खान पर अपनी भड़ास निकाली है। अशनीर ने सुपरस्टार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वो सब ड्रामा क्रिएट करने के लिए किया था। अशनीर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भाईजान पर पलटवार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में भोजपुरी एक्ट्रेस के जाने पर भड़के लोग, आखिर क्यों कर रहे ट्रोल
अशनीर का सलमान पर पलटवार
अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में NIT कुरुक्षेत्र में स्टूडेंट्स को संबोधित किया। शार्क टैंक इंडिया से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अशनीर ने बिग बॉस 18 के स्टेज पर सलमान खान के साथ हुई अपनी बातचीत पर बात की। अशनीर ने सलमान पर उस बात पर पलटवार किया कि वो उनका नाम नहीं जानते। इस बार अशनीर ने सलमान पर निशाना साधते हुए कहा, 'फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने। मैं तो शांति से गया था जब मुझे बुलाया। अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए आप किसी को बोल दो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मुझे आपका नाम भी नहीं पता। अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?'
सलमान पर अशनीर ने कसा तंज (Ashneer Grover On salman khan)
अशनीर का गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ, इसके बाद उन्होंने आगे कहा, 'एक बात मैं और बता देता हूं। तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए। मैं भी कमीनों की तरह ही कंपनी चलाता था। हर चीज़ मेरे जरिए ही गुजरनी थी।' बता दें कि इन दिनों अशनीर अपने नए रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसे उन्होंने हाल ही में लॉन्च किया है।
सलमान के सामने लिया था यू-टर्न
बता दें कि अशनीर ने एक पॉडकास्ट में सलमान और उनकी टीम के बारे में काफी बातें की थी, जिसे लेकर सलमान खान ने उनसे बिग बॉस 18 के स्टेज पर सीधे सवाल कर लिए थे। हालांकि उस समय अशनीर ने अपनी बातों को 180 डिग्री टर्न ले लिया था, जिसकी वजह से वो बुरी तरह से ट्रोल भी हुए थे।
यह भी पढ़ें: Malaika Arora से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने बताया अपना वेडिंग प्लान, कहा- ‘जब मेरी पत्नी…’
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.