Asha Bhosle on Modern Marriage: दिग्गज गायिका आशा भोसले का नाम तो हर कोई जानता ही होगा। अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों पर छाने वाली सिंगर ने मॉर्डन शादी पर बात की है। वहीं सिंगर ने आज के समय में हो रही शादियों में दिक्कत को लेकर चिंता जताई है। आशा भोसले ने कहा कि आज के दौर में हर महीने तलाक हो रहे हैं। शादी जन्मों-जन्म का साथ होता है, छोटी-छोटी दिक्कतों पर लोग एक-दूसरे का हाथ छोड़ शादी तोड़ लेते हैं। सिंगर ने अपनी शादी को लेकर भी बात की।
आशा ने युवा पीढ़ी पर कसा तंज
एक इंटरव्यू में दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने कहा कि लोग परेशानियों को सुलझाने की बजाय तलाक क्यों ले लेते हैं। आशा ने अपने खुद के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि हमने कभी तलाक के बारे में सोचा ही नहीं। हमेशा अपने पति के साथ मिलकर दिक्कतों का सामना किया है। सिंगर ने कहा कि जब दो लोगों की शादी होती है तो मुश्किलों का सामना भी आपको साथ मिलकर ही करना चाहिए।
हर महीने तलाक ले रहे लोग
सिंगर ने आगे कहा कि आजकल मैं हर महीने तलाक की खबरें सुनती हूं। आशा ने कहा कि आज के समय में लोगों के पास सहनशीलता नहीं है। छोटी-छोटी बातों पर तलाक हो रहे हैं। सिंगर ने आगे कहा कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी साल बिताए हैं उस समय की पीढ़ी इतनी ठोस कदम कभी नहीं उठाती थी। अगर कोई परेशानी होती थी तो बात करके सॉल्व हो जाती थी। लेकिन आज हम देखते हैं युवा पीढ़ी एक दूसरे से बहुत जल्द ऊब जाती है। तलाक का यही एक मुख्य कारण भी है।
यह भी पढ़ें: Laapataa Ladies को ही ऑस्कर में क्यों चुना? 28 फिल्मों को पछाड़ नॉमिनेशन में बनाई जगह
सिंगर ने अपना एक्सपीरिएंस किया शेयर
सिंगर ने बच्चों को जन्म देने या न देने के महिलाओं के अधिकार पर भी बात की। उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने व्यस्त जीवन के बावजूद भी अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं आने दी। वहीं आज की महिलाओं को लगता है कि बच्चे पैदा करना एक बोझ है। मैंने दिन-रात काम करके अपने तीन बच्चों को संभाला है।’
10 साल की उम्र में शुरू किया था काम
आशा भोसले ने बताया कि उन्होंने 10 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। 16 साल की उम्र में 31 साल के गणपतराव भोसले से शादी कर ली थी। आशा की फैमिली इस फैसले के खिलाफ थे। दोनों के तीन बच्चे हुए। वहां 1960 में दोनों का तलाक हो गया था। इसके बाद आशा ने 1980 में संगीत निर्देशक और एक्टर आरडी बर्मन से शादी की और 1994 में बर्मन की मौत हो गई थीं।