TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

जब Asha Bhosle ने खुदखुशी करने की थी कोशिश, पेट में पल रहा था बच्चा, जानें सिंगर की अधूरी दास्तां

दिग्गज गायक आशा भोसले ने हाल ही में अपनी बायोग्राफी में बताया है कि कैसे उनकी पर्सनल लाइफ में सिर्फ दुख ही दुख रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पेट में बच्चा पल रहा था उस दौरान कुछ अलग रीजन्स की वजह से उन्होंने खुदखुशी करने की कोशिश की थी।

Asha Bhosle
बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोसले की लाइफ जितनी शानदार रही है उतना ही उनकी जिंदगी में दर्द भी रहा है। सुरों की रानी मानी जाने वाली आशा भोसले ने हाल ही में अपनी बायोग्राफी "Asha Bhosle: A Life in Music" में अपनी पहली शादी और लाइफ के सबसे अंधेरे दौर के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आशा भोसले की पहली शादी सिर्फ 15 साल की उम्र में उनके परिवार के खिलाफ जाकर गणपत राव भोसले से हुई थी, जो उनसे 20 साल बड़े थे। यह रिश्ता बेहद रूढ़िवादी माहौल और गुस्सैल स्वभाव वाले पति के कारण उनके लिए किसी नर्क से कम नहीं था। सिंगर ने लिखा कि उनके पति शायद दूसरों को तकलीफ देने में खुशी महसूस करते थे, लेकिन उन्होंने कभी इस दर्द को दुनिया के सामने नहीं आने दिया। एक बार ऐसा भी समय आया जब आशा ताई चार महीने की प्रेग्नेंट थीं और मेंटली पूरी तरह टूट चुकी थीं। अस्पताल की खराब हालत और अपने हालात से थक चुकी आशा ने नींद की गोलियों की पूरी शीशी पी ली थी। लेकिन पेट में पल रहे बच्चे के लिए उनका प्यार उन्हें मौत के मुंह से वापस ले आया। बाद में आशा ने आर.डी. बर्मन से दूसरी शादी की, लेकिन किस्मत ने उन्हें और भी दुख दिए। उन्होंने अपने दो बच्चों, वर्षा और हेमंत की मौत का गम भी झेला। उनकी पर्सनल लाइफ काफी दर्दभरी रही है। यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने एक्स बॉयफ्रेंड Arjun Kapoor के बर्थडे पर किया ये काम, देख चौंके फैंस

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.