The Ba***ds Of Bollywood X Review: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान की पहली डायरेक्टेड वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रिव्यू फाइनली रिलीज कर दिया गया है। ये सीरीज अगले महीने 18 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। बीते दिन बुधवार को आर्यन खान ने पिता शाहरुख और मां गौरी खान के साथ अपनी वेब सीरीज का प्रिव्यू रिलीज किया जो आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया है। आइए देखें इसे देखने के बाद ऑडियंस ने क्या रिएक्शन दिए हैं?
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रिव्यू को देख क्या बोली पब्लिक?
आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का प्रिव्यू सोशल मीडिया की पब्लिक को काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, '#AryanKhan के #TheBadsofBollywood से मेगास्टार #SalmanKhan की एक झलक ट्रेलर।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'सलमानियाक्स देखिए, आप देखेंगे कि कैसे नवोदित आर्यन खान आपके पसंदीदा सलमान खान को पर्दे पर पेश करते हैं, एक अनुभवी निर्देशक से भी बेहतर।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है उन्होंने इस सीरीज में राघव का बखूबी इस्तेमाल किया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है और लक्ष्य के साथ उनकी केमिस्ट्री लाजवाब है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आर्यन खान ने जो मेटा रेफरेंस यहां दिया है, वह पूर्ण सिनेमा है।'
यह भी पढ़ें: ‘कहीं मन्नत के CCTV फुटेज YouTube पर…’, आर्यन खान को लेकर शाहरुख का बड़ा खुलासा
आर्यन को बताया शाहरुख खान का 2.0
कुल मिलाकर आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं कई सारे लोग हैं, जो आर्यन खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोगों का कहना है कि आर्यन बिलकुल अपने पिता शाहरुख खान की तरह बोलते और नजर आ रहे हैं। यहां देखें रिएक्शन…
गौरतलब है कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में लीड रोल में लक्ष्य लालवानी हैं, जबकि उनके साथ सेकंड लीड में राघव जुयाल हैं। इसके अलावा सलमान खान, रणवीर सिंह और करण जौहर का कैमियो है।