The Ba***ds of Bollywood Meaning: आर्यन खान के डायरेक्शन में बनीसीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. हालांकि, जब से इसकी अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से लोगों के मन में इसके टाइटल को लेकर सवाल थे कि आखिर इसका असली मतलब क्या है और टाइटल में लगे स्टार्स किस ओर इशारा करते हैं. शाहरुख और आर्यन पहले ही साफ कर चुके थे कि शो का नाम “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” है और इसका उच्चारण भी इसी तरह से ही किया था. अब सीरीज रिलीज होने के बाद दर्शकों को टाइटल में छिपे इन स्टार्स का सही मतलब समझ आ चुका है.
सीरीज की कहानी
‘द बै*ड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नए एक्टर आसमान सिंह जिसका रोल लक्ष्य लालवानी निभा रहे हैं उसके ही इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में वह करण जौहर की फिल्म साइन करता है और पहली फिल्म करते की इंडस्ट्री में छा जाता है. इस फिल्म में उसके साथ करिश्मा तलवार कास्ट होती है जिसका रोल साहेर बम्बा निभा रही होती हैं. फिल्म की कहानी में करिश्मा, सुपरस्टार अजय तलवार की बेटी है जिसके किरदार को बॉबी देओल निभा रहे हैं. कहानी तब रोमांचक मोड़ लेती है जब सीरीज के आखिरी एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट सामने आता है, जिसमें अजय और आसमान के बीच का कनेक्शन को दिखाया जाता है.
क्या है द बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड का असली मतलब
सीरीज के आखिरी एपिसोड में जब अजय और आसमान के बीच का कनेक्शन को दिखाया जाता है. उसके बाद एक सीन दिखाया जाता है जहां मनीष चौधरी यानी कहानी के बने प्रोड्यूसर फ्रेडी सोढाहवाला और उसका नया पार्टनर जराज सक्सेना अजय तलवार से टकराते हैं. दोनों अजय को उसके राज को लेकर ब्लैकमेल करते हैं और एक फिल्म में काम करने के लिए मजबूर करते हैं. इस फिल्म में आसमान सिंह और करिश्मा तलवार भी शामिल होंगे. फ्रेडी कहता है कि वह लोग इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी फैमिली ड्रामा फिल्म बनाने वाले हैं. और फिल्म का टाइटल बताते हैं 'द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड'. यह टाइटल पहली बार बिना स्टार्स के स्क्रीन पर दिखाया जाता है. जिससे दर्शकों को समझ आ जाता है कि सीरीज का असली टाइटल 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नहीं 'द बास्टर्ड्स ऑफ़ बॉलीवुड' है.
द बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड का अगला सीजन
कहानी का क्लाइमेक्स जिस तरह से नए ट्विस्ट और खुलासों के साथ खत्म होता है, उसने दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सीरीज का अगला पार्ट भी जरूर बनेगा. हालांकि, अभी तक नेटफ्लिक्स की तरफ से इसके अगले सीजन को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है और न ही ग्रीन सिग्नल मिला है.