Arvind Trivedi Casting For Ravana: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक कई-कई कलाकारों ने रामायण की कहानी को लोगों के सामने पेश किया है. कुछ को जनता से खूब प्यार मिला और कुछ को लोगों की आलोचना सहनी पड़ी. लेकिन लोगों के दिलों पर जो छाप रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' ने छोड़ी, उसे आज तक कोई नहीं मिटा पाया. इस सीरियल के हर एक किरदार ने लोगों के बीच खास पहचान बनाई थी. अब जब बात 'रामायण' की हो रही है तो 'रावण' के किरदार को कैसे छोड़ सकते हैं? क्या आप जानते हैं कि इस 'रामायण' में 'रावण' का किरदार निभाने वाले एक्टर ने केवट के रोल के लिए ऑडिशन दिया था क्योंकि वो असल जिंदगी में राम के बहुत बड़े भक्त थे?
'रावण' का किरदार निभाने वाले एक्टर
रामानंद सागर की 'रामायण' में 'रावण' का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम अरविंद त्रिवेदी है. उन्होंने पर्दे पर रावण के किरदार को ऐसे उतारा कि आज भी लोगों के जहन में 'रावण' के नाम से उनका ही चेहरा सामने आता है. हालांकि, अब अरविंद त्रिवेदी हमारे बीच नहीं हैं, 6 अक्टूबर 2021 को उनका हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था. लेकिन आज भी अपने इस किरदार की वजह से लोगों के बीच जिंदा हैं.
यह भी पढ़ें: ‘वो फिल्मों में… ‘ Akshay Kumar का बेटे आरव को लेकर बड़ा खुलासा, जानें क्या करेंगे स्टार किड?
केवट का ऑडिशन और रावण का सिलेक्शन
बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि 'रामायण' में 'रावण' किरदार के मेकर्स की पहली पसंद वो नहीं, बल्कि अमरीश पुरी थे. वो तो इस सीरियल में केवट के रोल के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता था कि अमरीश पुरी ही ये किरदार निभाएं. लेकिन जब वो केवट के किरदार के लिए ऑडिशन देकर बाहर निकले तो उनकी बॉडी लैंग्वेज और ऐटीट्यूड देखकर रामानंद सागर ने कहा कि 'उन्हें अपना रावण मिल गया.'
हर रोज मांगते थे भगवान से माफी
इसके अलावा अरविंद त्रिवेदी ने कई बार ये कहा कि भले ही पर्दे पर 'रावण' हों, लेकिन असल जिंदगी में वो राम भक्त हैं. इसलिए वो हर रोज शूटिंग के बाद भगवान श्रीराम से माफी मांगते थे. वो ऐसा इसलिए करते थे क्योंकि शूटिंग के दौरान उन्हें कई बार भगवान राम को अपशब्द कहना पड़ता था.