TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

अरविंद अकेला कल्लू के इस भोजपुरी गाने मचाया बवाल, मिले 260 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Arvind Akela Kallu Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू का एक पुराना भोजपुरी सॉन्ग इस समय फैंस के बीच काफी ज्यादा सुना जा रहा हैं.

Arvind Akela Kallu Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के उभरते सितारे अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म और गाने की शूटिंग को लेकर चल रहे हैं. एक तरफ जहां अरविंद अकेला कल्लू अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनका एक पुराना भोजपुरी सॉन्ग इस समय फैंस के बीच काफी ज्यादा सुना जा रहा हैं. ये गाना लोगों को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि इसे यूट्यूब पर 260 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. चलिए आपको अकेला कल्लू के इस भोजपुरी के बारे में बताते हैं.

गाने को मिले 268 मिलियन व्यूज

अरविंद अकेला कल्लू के इस सुपरहिट सॉन्ग का टाइटल 'नाच रे पतरकी नागिन जइसन' है. 4 साल पहले रिलीज हुआ गाना आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है, अभी भी लोग इसे सुनते हैं. वैसे भी इन दिनों शादियों का सीजन है, तो 'नाच रे पतरकी नागिन जइसन' गाने को संगीत के फंक्शन से लेकर बारात के डीजे तक बजाया जा रहा है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 268 मिलियन (26.8 करोड़) बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने पैदल ही तय किया था मयंमार से भारत तक सफर, ‘हावड़ा ब्रिज’ ने बदली किस्मत, सलमान संग है खास रिश्ता

नेहा सिंह और अकेला की जोड़ी

वहीं, अगर 'नाच रे पतरकी नागिन जइसन' सॉन्ग म्यूजिक वीडियो की बात करें तो इसमें अरविंद अकेला कल्लू के सपने को दिखाया गया है. उनके सपने में वे रेडियो पर गाने सुनते हुए एक डांसर के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं. गाने में अकेला कल्लू के साथ एक्ट्रेस नेहा सिंह कमर मटकाती दिख रही हैं. म्यूजिक वीडियो में नेहा सिंह और अकेला कल्लू की जोड़ी कमाल की लग रही है.

कब रिलीज हुआ सॉन्ग

सुपरहिट सॉन्ग 'नाच रे पतरकी नागिन जइसन' को अरविंद अकेला कल्लू ने सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इस गाने को साल 2021 में Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.