TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कौन हैं विदेश की धरती पर किंग ऑनर पाने वाली पहली नृत्यांगना अरुणिमा कुमार? पहले भी जीत चुकीं ये बड़े अवॉर्ड्स

Arunima Kumar British Empire Medal: अरुणिमा कुमार को हाल ही में 'ब्रिटिश एम्पायर मेडल' से सम्मानित किया गया है. ये मेडल उन्हें किंग चार्ल्स तृतीय ने दिया.

अरुणिमा कुमार को मिला 'ब्रिटिश एम्पायर मेडल' (photo source- X)

Arunima Kumar British Empire Medal: अरुणिमा कुमार एक बेहतरीन कुचिपुड़ी डांसर हैं और उन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. इन उपलब्धियों की लिस्ट में एक और खास मेडल जुड़ गया है. ये मेडल इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि अरुणिमा कुमार पहली कुचिपुड़ी डांसर हैं, जिन्हें इस मेडल से सम्मानित किया गया है. हम बात कर रहे हैं ब्रिटिश के शाही सम्मान 'ब्रिटिश एम्पायर मेडल' की. आपको बता दें कि ये शाही सम्मान लोकल लोगों की मदद और सेवा के लिए दिया जाता है.

कौन हैं अरुणिमा कुमार?

अरुणिमा कुमार आज एक फेमस कुचिपुड़ी डांसर हैं, लेकिन इस मुकाम को पाने के लिए उन्होंने बहुत की कम उम्र से मेहनत शुरू कर दी थी. उन्होंने महज 7 साल की उम्र में अपनी डांस ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. फिलहाल, वो यूके में हैं. अरुणिमा को अभी तक कई सम्मान और पुरस्कार मिल चुके हैं. इस लिस्ट में इनमें 2008 का संगीत नाटक अकादमी का प्रसिद्ध उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार शामिल है, जो भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया था. इसके अलावा उन्हें दिल्ली स्टेट साहित्य कला परिषद की डांस स्कॉलरशिप भी मिल चुका है. उन्हें 'ब्रिटिश एम्पायर मेडल' दुनिया भर में लोगों को कुचिपुड़ी डांस के बारे में बताने और इसे आगे बढ़ाने की कोशिशों के लिए दिया गया है.

अरुणिमा कुमार ने मेडल पर जाहिर की खुशी

अरुणिमा कुमार ने पीटीआई से मेडल को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि किंग चार्ल्स से ये सम्मान मिलना उनके लिए बहुत गर्व की बात है. वो बहुत शुक्रगुजार हैं उन लोगों की जिन्होंने उन पर और उनके काम पर भरोसा किया. उनका कहना है कि ये खिताब सिर्फ उनका नहीं बल्कि पूरे इंडियन क्लासिकल डांस का है. उनके लिए कुचिपुड़ी डांस उनका सबसे सच्चा साथी है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.