‘नहीं करूंगी ऐसी गलती…’, Bigg Boss फेम Payal Malik ने रोते-बिलखते क्यों मांगी माफी? वीडियो वायरल
Photo Credit- Instagram
Payal Malik Viral Video Controversy: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और बिग बॉस फेम अरमान मलिक अपनी दो शादियों के लिए काफी चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में उनकी पहली बीवी पायल मलिक एक वीडियो से विवादों में छा गईं। अब पायल ने पटियाला के काली माता के मंदिर से रोते-बिलखते हुए वीडियो सामने आया है। इसमें वो वहां के सभी भक्तों से हाथ जोड़कर माफी मांग रही हैं। इस दौरान उनके साथ उनके पति अरमान भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Tanushree Dutta ने पुलिस से क्यों लगाई मदद की गुहार? रोते हुए एक्ट्रेस का वीडियो वायरल
वीडियो पर गहराया था विवाद
दरअसल पायल ने कुछ दिन पहले काली माता की तरह वेशभूषा लेकर एक वीडियो बनाई थी। ये एक ट्रांसिशन वीडियो थी। पायल ने इस वीडियो में माता एक एक बड़ा मुकुट हाथों में पकड़ा हुआ है और शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है। वहीं इसके बाद वो काली माता के रूप में दिखाई देती हैं। अब माता के फैंस को उनका ये वीडियो रास नहीं आया और हिंदू संस्थान के लोगों ने इसे सनातन धर्म का अपमान बताया। इसके साथ ही पायल पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए शिकायत भी दर्ज हो गई थी।
काली माता के मंदिर में मांगी माफी
वहीं पायल ने अब उन्होंने पटियाला के एक काली माता के मंदिर में भक्तों से माफी मांगते हुए कहा कि वो अब कभी भी ऐसी गलती नहीं दोहराएंगी जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। मैं सबसे हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैंने ये वीडियो अपनी बेटी के लिए बनाई थी क्योंकि वो काली माता की भक्त है, और मैं अपनी गलती मानती हूं। मुझसे बहुत बड़ी गलती हुई अब मैं कभी भी ऐसी गलती नहीं दोहराऊंगी।
इंस्टा से भी हटा दिया था वीडियो
बता दें पायल पर जब शिकायत हुई थी तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से ये वीडियो हटा दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस से माफी भी मांगी थी। साथ ही कहा था कि उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
यह भी पढ़ें: Shilpa Shirodkar की मौत की खबर किसने फैलाई? एक्ट्रेस ने 30 साल बाद खुद किया खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.