बिग बॉस के घर में फिर इंटीमेट हुए अरमान-कृतिका, पहले तस्वीरें अब वीडियो वायरल
Armaan Kritika Intimate Video Viral- Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के घर कंटेस्टेंट के रूप में आए अरमान मलिक (Armaan Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) खबरों में छाए हुए हैं। कुछ दिन पहले भी इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो एक दूसरे के काफी करीब आते नजर आ रहे थे। वहीं एक बार फिर से कपल अपने आपे में नहीं रहे और फिर से बिग बॉस के घर में इंटीमेट हो गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों इंटीमेट हो रहे हैं। जैसे ही ये वीडियो जंगल में आग की तरह फैला तो यूजर्स के भी कमेंट आने शुरू हो गए। लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। आइए आपको भी दिखाते हैं वो वीडियो, लेकिन पहले ही बता दें कि अकेले में ही देखना वरना शर्मिंदा हो सकते हैं...
कृतिका संग इंटीमेट हुए अरमान
अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ घर के अंदर आए थे। हालांकि उनकी पहली पत्नी पायल घर से बेघर हो गई हैं। लेकिन दूसरी पत्नी कृतिका उनके साथ घर में ही हैं। पहले भी इन दोनों का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो इंटीमेट हो रहे थे। अब एक बार फिर से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है जिसमें वो इंटीमेट होते नजर आ रहें हैं। एक-एक हरकत कैमरे में कैद हो गई है, जिसे देख यूजर्स भड़क भी रहे हैं।
वीडियो देख भड़के यूजर्स
अब जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स का पारा हाई हो गया है। ये एक फैमिली शो है जिसे लोग अपने परिवार के साथ देखते हैं ऐसे में यूजर्स ने अरमान और कृतिका की जमकर क्लास लगाई है। एक यूजर ने लिखा- इसकी पहली पत्नी पायल को टैग करो भाई। दूसरे यूजर ने लिखा- ये क्या विनर बनेगा। तीसरे ने लिखा- इसको निकालो घर से फैमिली शो है ये... बिग बॉस अपने स्टार्स नीचे गिरा रहे हैं। चौथे ने लिखा- तुम आंखें बंद करो ना। एक अन्य ने लिखा- घटिया सोच वाले घटिया ही रहेंगे, उनकी फैमिली बैकग्राउंड क्या होगा। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं।
पहले भी दो बार हुआ वीडियो वायरल
ऐसा पहली बार नहीं है जब अरमान के अरमान जागे हों। जी हां, इससे पहले भी वो दो बार कैमरे के सामने अश्लील हरकत करते हुए कैद हो चुके हैं। सबसे पहले तो बाथरूम एरिया में वो दोनों डांस करते दिखाई दिए। फिर बिग बॉस के घर में कुछ दिन पहले ही लाइट बंद होते ही करीब आते दिखे। अब एक बार फिर से अरमान अपने कंट्रोल में नहीं रहे और कृतिका संग इंटीमेट हो गए।
यह भी पढ़ें: Oral सीन से हिट हुई ये एक्ट्रेस तीनों खान संग कर चुकी काम, एक से रियल रोमांस
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.