TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

‘कौन से दिन किस बीवी के साथ करते हैं रोमांस’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए सवाल से शर्मसार हुए अरमान; बोले जिसके साथ मूड…

Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik Bedroom Secrets Reveal: बिग बॉस ओटीटी 3 का बीते दिन का एपिसोड बहुत मजेदार था, घर में मीडिया कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें पत्रकारों ने सभी घरवालों से जमकर सवाल जवाब किए और अरमान की तो ऐसी धज्जियां उड़ाई की उनका बेडरूम सीक्रेट भी बाहर आ गया...

इमेज क्रेडिट: Google
Bigg Boss OTT 3 Armaan Malik Bedroom Secrets Reveal: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के फिनाले को अब सिर्फ 4 दिन ही बचे हैं। ऐसे में घरवालों की एक्साइटमेंट के साथ ही फैंस की भी एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। हर कोई ये जानने के लिए बेसब्र है कि आखिर वो कौन होगा जिसे मिलेगी चमचमाती ट्रॉफी और 25 लाख की बड़ी इनाम राशि। इसी बीच बीते दिन के एपिसोड में घरवालों के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें मीडिया वालों ने घरवालों से जमकर सवाल पूछे। पूरी कॉन्फ्रेंस में मीडिया के निशाने पर अगर कोई सबसे ज्यादा था तो वो था अरमान मलिक। जी हां, सभी ने उन्हें टारगेट किया और दो बीवियों से लेकर घर में उनके डबल फेस तक के सवाल पूछ डाले। लेकिन सबसे ज्यादा कुछ शॉकिंग था तो वो था अरमान का बेडरूम सीक्रेट जिसके सवाल को देते हुए अरमान शर्मसार हो गए। आइए आपको भी बता देते हैं कि पत्रकार ने दोनों बीवियों संग रोमांस करने पर ऐसा क्या पूछ लिया?

कौन से दिन कौन सी बीवी के साथ सोते हैं अरमान

वैसे तो अधिकतर पत्रकारों ने अरमान मलिक पर जमकर निशाना साधा, लेकिन एक पत्रकार ऐसी भी थीं जिन्होंने अरमान के अरमानों पर पानी ही फेर दिया। अचानक पूछे सवाल का जवाब देते हुए पहले तो यूट्यूबर सकपका से गए लेकिन फिर बात को संभालते हुए उन्होंने अच्छे से जवाब दिया। पत्रकार ने पूछा कि हर इंसान की एक बायोलॉजिकल नीड होती है, तो आप कौन से दिन कौन सी बीवी के साथ रोमांस करते हैं?  

अरमान ने दिया शॉकिंग जवाब

दो बीवियों संग रोमांस करने की बात पर संजय दत्त ने शॉकिंग जवाब देते हुए कहा कि 'वो कहते हैं ना कि खाना खाने के लिए कोई टाइम नहीं होता है, जब मूड जिसके साथ करे उसी के साथ कर लेते हैं'। जैसे ही अरमान ने जवाब दिया तो साफ दिखाई दे रहा था कि उन्हें शर्म आ रही है। हालांकि उन्होंने कवर अच्छे से किया। लेकिन सभी कंटेस्टेंट में से एक ऐसा भी था जिसने सबसे ज्यादा मजे लिए वो और कोई नहीं बल्कि सना मकबूल थी। जैसे ही उसने ये सलाव सुना तो अपनी हंसी रोक नहीं पाई और बड़ा ही शॉकिंग रिएक्शन दिया।

कृतिका को भी कह दिया डायन

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृतिका मलिक से भी उन्हें उनकी दोस्त तो धोखा दे उसी के पति संग शादी करने को लेकर सवाल पूछा। पत्रकार ने पूछा कि डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है लेकिन आपने तो अपनी बहन जैसी दोस्त को ही धोखा दे दिया। इस पर कृतिका ने कहीं ना कहीं अपनी गलती मानी और कहा कि उसने अलग होने का भी फैसला किया था। यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले ये दो कंटेस्टेंट नहीं बनना चाहते विनर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.