Arjun Kapoor And Malaika Arora Video Viral: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार बॉलीवुड का ये एक्स कपल अपनी एक वीडियो की वजह से चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है. दरअसल, सोशल मीडिया पर अर्जुन और मलाइका की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में दोनो स्टार्स ब्रेकअप के बाद खुलेआम एक दूसरे से गिले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. चलिए जानते हैं कि अर्जुन और मलाइका की इस वीडियो में और क्या कुछ खास है?
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल हो रहे वीडियो में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक इवेंट में पहुंचे हुए हैं और एक-दूसरे से फॉर्मली गले मिलते हैं. फिर मलाइका किसी के गले मिलती हैं. इसके बाद अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे से थोड़ी देर बात करते हैं. फिर रेड कार्पेट पर कैमरों के लिए पोज देते हैं, जिसके बाद वहां से दोनों स्टार्स निकल जाते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: क्या शेफाली जरीवाला लेती थीं एंटी-एजिंग पिल्स? मौत के 2.5 महीने बाद पति पराग त्यागी का बड़ा खुलासा
इस इवेंट में मिले अर्जुन और मलाइका
अर्जुन और मलाइका का यह वायरल वीडियो मुंबई में रखे 'होमबाउंड' के प्रीमियर का है. ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा की इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए सिलेक्ट किया गया है. इसी खुशी में फिल्म के मेकर्स ने सोमवार को मुंबई में 'होमबाउंड' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. फिल्मी जगत के सितारे पहुंचे, लेकिन इस स्पेशल स्क्रीनिंग की सारी लाइमलाइट अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने लूट ली.
यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards: शाहरुख खान से रानी मुखर्जी तक होंगे राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित, देखें विनर्स की लिस्ट
क्या बोले फैंस?
वहीं, वीडियो के कमेंट बॉक्स में फैंस ने अर्जुन और मलाइका को लेकर कई सारे कमेंट किए, जिसमें से एक यूजर ने लिखा, 'एक्स से मिलना हमेशा अनकंफर्टेबल होता है,' और दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक ऐसा हग शब्दों से ज्यादा तेज बोलता है-मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वो एक्स लवर होते हुए भी अच्छे दोस्त हो सकते हैं।'