Tuesday, 18 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

‘नागिन’ फेम Arjun Bijlani के साथ गोवा में हुआ बड़ा हादसा, शरीर के इस पार्ट पर लगी गंभीर चोट

Arjun Bijlani Accident: टीवी के फेमस एक्टर अर्जुन बिजलानी को लेकर एक खबर आई है कि हाल ही में गोवा में उनका एक्सीडेंट हो गया, इस दुर्घटना में उन्हें बहुत चोटआई है। अपने चहेते एक्टर को इस हाल में देख फैंस का भी दिल विचलित हो गया है...

Arjun Bijla
इमेज क्रेडिट: Google

Arjun Bijlani Accident: छोटे पर्दे के बड़े अभिनेता अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) को लेकर खबर आई है कि उनका एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई है। दरअसल वो अपनी वाइफ नेहा स्वामी और बेटे के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। तभी ये हादसा उनके साथ हो गया। हालांकि वो अब पहले से ठीक हैं। अभिनेता के पैरों में चोट लगी है जिसकी लहुलुहान फोटो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। एक्टर ने अपने चाहने वालों को जानकारी दी और बताया कि वो ठीक हैं।

चोट के बाद भी जारी रखा काम

अर्जुन बिजलानी वन ऑफ द बेस्ट एक्टर में से एक हैं जो अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उनकी एक्टिंग लोगों का दिल जीत लेती हैं। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन गोवा में अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। बिजलानी का वहीं पर ही एक्सीडेंट हो गया। हालांकि बाद में उन्होंने चोट लगने के बावजूद भी अपना काम जारी रखा और “लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड” की शूटिंग भी की।

पैर में चोट फिर भी कूल नजर आए बिजलानी

एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इन सभी में वो अपने साथियों के साथ काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये “लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड” का सेट हैं जहां वो शूट करने के लिए आए। इस दौरान उनके माथे पर भी चोट नजर आई, हालांकि ये शूटिंग का ही हिस्सा था। लेकिन पैर में उन्हें सच में चोट लगी, इस बात को खुद विक्की जैन ने वीडियो में बोला था कि इसके पैर में चोट लगी है। लेकिन हम शूट करने के बाद ता-ता-थइया करेंगे।

लाफ्टर शेफ में आएंगे खास मेहमान

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन बिजलानी के शो “लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड” में इस वीक एक खास मेहमान भी आने वाली हैं। जी हां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ प्रमोशन करने के लिए श्रद्धा कपूर आएंगी। इसके अलावा शो के सभी लोग हॉरर थीम पर लोगों को डराते हुए नजर आएंगे।

अर्जुन का पैर देख फैंस की बढ़ी चिंता

अर्जुन बिजलानी की फैन फॉलोइंग बहुत अधिक है। जैसे ही उनके चोट लगने की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो लोगों को चिंता हो गई। एक यूजर ने लिखा- इसे नजर लग गई है कोई इसकी नजर उतारो। दूसरे ने लिखा- भगवान करे वो ठीक हो। तीसरे ने लिखा- ओह नो! अपना ख्याल रखो मि. अर्जुन, आप जल्दी ठीक हो जाएं। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं।

यह भी पढ़ें: 16 की उम्र में डेब्यू, 20 साल बड़े एक्टर से हुआ प्यार

First published on: Jul 31, 2024 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.