Arjun Bijlani Accident: छोटे पर्दे के बड़े अभिनेता अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) को लेकर खबर आई है कि उनका एक भयानक एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई है। दरअसल वो अपनी वाइफ नेहा स्वामी और बेटे के साथ गोवा में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। तभी ये हादसा उनके साथ हो गया। हालांकि वो अब पहले से ठीक हैं। अभिनेता के पैरों में चोट लगी है जिसकी लहुलुहान फोटो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। एक्टर ने अपने चाहने वालों को जानकारी दी और बताया कि वो ठीक हैं।
चोट के बाद भी जारी रखा काम
अर्जुन बिजलानी वन ऑफ द बेस्ट एक्टर में से एक हैं जो अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उनकी एक्टिंग लोगों का दिल जीत लेती हैं। मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन गोवा में अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। बिजलानी का वहीं पर ही एक्सीडेंट हो गया। हालांकि बाद में उन्होंने चोट लगने के बावजूद भी अपना काम जारी रखा और “लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड” की शूटिंग भी की।
पैर में चोट फिर भी कूल नजर आए बिजलानी
एक्टर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इन सभी में वो अपने साथियों के साथ काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये “लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड” का सेट हैं जहां वो शूट करने के लिए आए। इस दौरान उनके माथे पर भी चोट नजर आई, हालांकि ये शूटिंग का ही हिस्सा था। लेकिन पैर में उन्हें सच में चोट लगी, इस बात को खुद विक्की जैन ने वीडियो में बोला था कि इसके पैर में चोट लगी है। लेकिन हम शूट करने के बाद ता-ता-थइया करेंगे।
लाफ्टर शेफ में आएंगे खास मेहमान
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अर्जुन बिजलानी के शो “लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड” में इस वीक एक खास मेहमान भी आने वाली हैं। जी हां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ प्रमोशन करने के लिए श्रद्धा कपूर आएंगी। इसके अलावा शो के सभी लोग हॉरर थीम पर लोगों को डराते हुए नजर आएंगे।
What Happened? I hope ur ok .. this is too much n tomorrow is #laughterChefs day.. don’t stand much n take care dear .. nazar utaro @Thearjunbijlani pic.twitter.com/Nmfd4Co42K
— ArjunBijlaniFC (@ArjunBijlaniFC) July 29, 2024
अर्जुन का पैर देख फैंस की बढ़ी चिंता
अर्जुन बिजलानी की फैन फॉलोइंग बहुत अधिक है। जैसे ही उनके चोट लगने की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो लोगों को चिंता हो गई। एक यूजर ने लिखा- इसे नजर लग गई है कोई इसकी नजर उतारो। दूसरे ने लिखा- भगवान करे वो ठीक हो। तीसरे ने लिखा- ओह नो! अपना ख्याल रखो मि. अर्जुन, आप जल्दी ठीक हो जाएं। इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट्स आए हैं।
यह भी पढ़ें: 16 की उम्र में डेब्यू, 20 साल बड़े एक्टर से हुआ प्यार