Arijit Singh: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का फैसला किया है. उनके इस ऐलान से हर कोई निराश हो गया है. इस घोषणा के बाद से अरिजीत सिंह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनके बारे में तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. हालांकि अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेते हुए बताया है कि वो संगीत बनाना जारी रखेंगे. लेकिन अरिजीत सिंह आगे क्या करेंगे, इसको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.
अरिजीत के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच डायरेक्टर अनुराग बसु ने अरिजीत सिंह के आगे के करियर को लेकर एक बड़ा हिंट दिया है. उन्होंने बताया कि अरिजीत सिंगिंग के अलावा भी बहुत कुछ करना चाहते हैं.
---विज्ञापन---
अनुराग बसु ने बताया अरिजीत सिंह का फ्यूचर प्लान
अनुराग बसु और अरिजीत सिंह अच्छे दोस्त हैं. अरिजीत अनुराग की कई फिल्मों में गाना गए चुके हैं. ऐसे में अनुराग बताते हैं कि वो अरिजीत के सिंगिंग छोड़ने के फैसले से हैरान नहीं हुए. इसका अंदाजा उन्हें पहले से था. बीबीसी हिंदी दिए एक इंटरव्यू में अनुराग बसु ने कहा कि अरिजीत सिंह के फैसले से दुनिया सदमे में थी, लेकिन मुझे जरा भी हैरानी या झटका नहीं लगा. मैं अरिजीत को लंबे समय से जानता हूं और मुझे लगता है कि वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और सिंगिंग के अलावा भी बहुत कुछ करना चाहते हैं.
---विज्ञापन---
आगे अनुराग बसु ने आगे बताया कि अरिजीत सिंह को फिल्म डायरेक्शन का बड़ा जुनून था. उन्होंने मुझसे ‘बर्फी’ में मेरा असिस्टेंट बनने के लिए कहा था. उन्हें फिल्म मेकिंग की काफी गहरी जानकारी है. इसके अलावा अरिजीत बच्चों के लिए एक स्कूल खोलना और उनके साथ समय बिताना भी पसंद करते हैं. उनके कई प्लान हैं.
अब डायरेक्टर बनेंगे अरिजीत सिंह?
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अरिजीत ने अपनी पहली हिंदी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म होगी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है. इस फिल्म की स्क्रिप्ट अरिजीत और उनकी पत्नी कोयल सिंह ने लिखी है.