बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद पहली बार बोले अरबाज खान, कहा- हम ठीक हैं लेकिन…
अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी
Arbaaz Khan On Salman khan Safety: बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान चर्चा में बने हुए हैं और उनकी सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। सलमान खान की जान को खतरा है और इस वजह से खान परिवार भी काफी परेशान है। इस बीच बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद पहली बार खान परिवार से अरबाज ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि परिवार की हालत कैसी है और सलमान की सुरक्षा के लिए वो सब लोग क्या कर रहे हैं।
अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी सलमान के जानी दुश्मन बिश्नोई गैंग ने ली है। इस वजह से सलमान खान की जान का खतरा बना हुआ है और सरकार और पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है। ऐसे में सलमान के भाई अरबाज खान ने अपने परिवार के सबसे करीबी बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद 'जूम' को दिए इंटरव्यू में बताया है कि हम ठीक हैं, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि हम पूरी तरह से ठीक हैं।
कैसी है परिवार की हालत? (Arbaaz Khan On Salman khan Safety)
अरबाज खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'बंदा सिंह चौधरी' का प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच, एक्टर ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद उनका परिवार पूरी तरह से ठीक है, क्योंकि फैमिली में इस समय काफी कुछ चल रहा है और हर कोई परेशान है।
अपकमिंग फिल्म पर बोले अरबाज
इस दौरान अरबाज ने आगे कहा, 'इन सबके बीच मुझे अपनी फिल्म के प्रमोशन भी करना है, इसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। मेरी फिल्म 25 अक्टूबर को आ रही है और मुझे यह सुनिश्चित करना है कि वो रिलीज हो। हां, बहुत कुछ हो रहा है, मगर मुझे वही करना है, जो मुझे करना है।'
सलमान की सुरक्षा पर की बात
अरबाज खान से इस दौरान जब पूछा गया कि कैसे परिवार सलमान की सुरक्षा की कोशिश कर रहा है? अपने बड़े भाई सलमान की सिक्योरिटी के बारे में परिवार किस तरह काम कर रहा है, उस पर उन्होंने कहा, 'हम वो करने की कोशिश कर रहे हैं जो हम सबसे अच्छा कर सकते हैं। हम ये देख रहे हैं कि सरकार और पुलिस के साथ-साथ हर कोई यह देखे कि चीजें उसी तरह से हो रही हैं, जिस तरह से उन्हें होना चाहिए। वो (सलमान) सुरक्षित रहें, इसके लिए सब लोग अपना बेस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और अभी हम इसी तरह से रहना चाहते हैं।'
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस सारा के साथ हुई चीटिंग, क्रिप्टिक पोस्ट में छलका दर्द
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.