TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

IGL विवाद के बाद पहली बार मिले अपूर्वा और समय, सोशल मीडिया पर तस्वीरों ने मचाया धमाल

इइंडियाज गॉट लैटेंट के बाद अपूर्वा मुखर्जी और समय रैना ने एक दूसरे के साथ मुलाकात की है। दोनों के रीयूनियन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

इंडियाज गॉट लैटेंट (IGL) विवाद के बाद पहली बार अपूर्वा मुखीजा उर्फ द रिबेल किड और कॉमेडियन समय रैना साथ नजर आई हैं। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही हैं। वहीं सामने आईं तस्वीरों ने दोनों के फैंस के बीच खलबली मचा दी है। उनके चाहने वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं। लंबे समय से दोनों के बीच मनमुटाव की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब उनकी इस मुलाकात ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

बीती रात को समय रैना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपूर्वा की एक फोटो को शेयर किया था। इस फोटो में दोनों साथ में ड्रिंक्स को इन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। अपूर्वा ने स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए गाने की तारीफ भी की है। स्टोरी में एलोहिम का गाना ‘Sensation’ लगाया गया।  इसके बाद अपूर्वा ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमें एक कॉमन फ्रेंड भी नजर आ रहा है। दोनों लोगों के इंस्टाग्राम की ये फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

समय रैना ने पोस्ट में लिखी अपने दिल की बात

समय रैना और अपूर्वा मुखर्जी को साथ में देखकर IGL के फैंस ने राहत की सांस ली है। लंबे समय तक सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने के बाद अपूर्वा की यह वापसी उनके फैंस के लिए भावुक पल बन गई। इसके बाद समय रैना ने एक और पोस्ट में लिखा, "आज कुछ ज्यादा ही स्टोरीज डाल दी। बहुत घुटन थी यार, क्या बताऊं, काफी निकाल दिया एक साथ ही। आप सभी से प्यार करता हूं और आभार करता हूं।"

अपूर्वा ने बयां किया था दर्द

वहीं समय रैना से पहले अपूर्वा ने भी दो बोल्ड इंस्टाग्राम पोस्ट में उस नफरत का जिक्र किया था जिससे वह गुजरी थीं। उनके पोस्ट में एसिड अटैक, रेप और जान से मारने की धमकियों जैसे मैसेज भी शामिल थे। उन्होंने एक पोस्ट में 20 स्लाइड्स में उन हेट भरे कमेंट्स को भी दिखाया था जो उन्हें लगातार मिल रहे थे।  हालांकि, उन्होंने अपने फैंस और करीबी दोस्तों को मिले समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया और बताया कि वह आगे किस प्रकार का कंटेंट बनाना चाहती हैं।   यह भी पढे़ं: OTT पर देखें Babil Khan की ये 5 फिल्में-सीरीज, पिता Irrfan की तरह ही एक्टिंग में हैं माहिर

क्या था इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद?  

इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद की शुरुआत तब हुई जब शो के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई आपत्तीजनक टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आने लगी थीं। इन टिप्पणियों के चलते समय रैना को कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और फिर शो को बंद करना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम के बाद से ही अपूर्वा और समय के रिश्तों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। अब, जब दोनों स्टार्स एक साथ नजर आए हैं, तो यह उनके फैंस के लिए एक उम्मीद की किरण है। यह भी पढे़ं: अनन्या पांडे की Call Me Bae 2 को लेकर बड़ा खुलासा, लिसा मिश्रा दिया शूटिंग अपडेट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.