TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

The Traitors की अपूर्वा मुखीजा ने पूरव झा संग कनेक्शन पर तोड़ी चुप्पी, वायरल रील्स पर भी दी सफाई

'द ट्रैटर्स इंडिया' के बाद से शो की कंटेस्टेंट अपूर्वा मुखर्जी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अब उन्होंने पूरव झा के साथ जुड़ रहे नाम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

youtube
ओटीटी शो द ट्रैटर्स इंडिया से चर्चा में आईं अपूर्वा मुखीजा ने इस शो के बाद उठे रिलेशनशिप रूमर्स और सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं। डिजीटल प्लेटफॉर्म पर वह छाई हुई हैं। हाल ही में एक एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने यूट्यूबर पूरव झा संग अपने ऑन-स्क्रीन कनेक्शन और वायरल रील्स पर खुलकर बात की। फैंस के मन में उठ रहे सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने रिश्ते की अफवाहों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बोला है।

पूरव झा संग रिश्ते की अफवाहों पर क्या बोलीं अपूर्वा? 

'द रिबेल किड' कभी अपने बोल्ड बयानों, तो कभी अपने वायरल इंस्टा रील्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। शो के फिनाले तक पहुंचने और अपने बिंदास अंदाज से उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा और तेजी से बढ़ती लोकप्रियता हासिल की। हाल ही में Zoom को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपूर्वा ने शो के कंटेस्ट और यूट्यूबर पूरव झा के साथ अपने कनेक्शन को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि उन्हें यह जानकर काफी हैरानी हुई  कि पूरव ने शो के बाद उनके बारे में पॉजिटिव बातें कीं। अपूर्वा ने कहा, “मैं 'देखो, अपूर्वा डम्ब' जैसी किसी रील के लिए मानसिक रूप से तैयार थी, लेकिन मैंने देखा कि ये मेरे बारे में अच्छी बातें बोल रहा है, मैं चौंक गई।”  

डेटिंग पर क्या बोली अपूर्वा?

अपूर्वा ने इसी बातचीत को बढ़ाते हुए आगे यह भी क्लियर किया कि दोनों सिर्फ एक बार मस्ती के लिए मिले थे, और उसके बाद कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने अफवाहों को बेबुनियाद बताते हुए कहा, "पूरव और मैं डेटिंग नहीं कर रहे" अपूर्वा ने साफ शब्दों में कहा कि वह और पूरव झा डेटिंग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अफवाहों को झूठा करार देते हुए कहा, "पूरव और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं। हमारा एक-दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है। कृपया इसे बंद करें।" हालांकि, मजाकिया अंदाज में उन्होंने यह भी एक्सेप्ट किया कि पूरव थोड़ा 'पुकी' जैसा लगता है, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने शब्दों को तुरंत वापिस ले लिए। यह भी पढ़ें:  Box Office Collection:’जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने ‘मेट्रो इन दिनों’ को पछाड़ा, जानें कैसी रही फिल्मों की कमाई?

'द ट्रैटर्स इंडिया' शो की विनर बनीं कौन?

करण जौहर के शो 'द ट्रैटर्स इंडिया' को ऑल3मीडिया इंटरनेशनल और प्राइम वीडियो के तहत बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने प्रोड्यूस किया गया था। यह  शो ब्रिटिश सीरीज द ट्रैटर्स का भारतीय रीमेक है, जिसमें 20 कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे के बीच छिपे ‘गद्दारों’ की पहचान करनी थी। शो का फिनाले 3 जुलाई को हुआ, जिसमें उर्फी जावेद और निकिता लूथर विजेता बनीं। यह भी पढ़ें: नोरा फतेही की करीबी का निधन, एयरपोर्ट पर रोते हुए स्पॉट हुईं एक्ट्रेस

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.