‘मेरे साथ भेदभाव…’, अपूर्वा मखीजा ने यूजर्स को बताया बायस्ड; IGL विवाद पर की खुलकर बात
Apoorva Mukhija: समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में हुए विवाद की वजह से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा अभी भी सुर्खियों में हैं। फरवरी में हुए विवाद के बाद अपूर्वा ने दो महीने बाद एक वीडियो शेयर कर विवाद के बारे में सब बताया था। वहीं एक बार फिर अपूर्वा ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर बात की है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इंफ्लुएंसर ने यूजर्स को बायस्ड बताया। आइए आपको भी बताते हैं अपूर्वा ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: रोते हुए बाबिल खान का वीडियो वायरल, बॉलीवुड को बताया ‘नकली’, बाद में वीडियो किया डिलीट
क्या बोलीं अपूर्वा?
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अपूर्वा ने युवा के साथ एक इंटरव्यू किया। इसमें उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट में सेक्सिस्ट जोक करने वाले शख्स के खिलाफ गुस्सा जताया। अपूर्वा ने कहा, 'विवाद उस शख्स की स्टेटमेंट से शुरू हुआ था लेकिन सोशल मीडिया पर किसी ने भी उसके लिए कोई गुस्सा नहीं जताया। हर कोई बस मुझे ही घसीट रहा था। यूजर्स बायस्ड नजर आ रहे थे। ये सब देखकर मुझे वाकई बहुत गुस्सा हुआ क्योंकि मेरे साथ भेदभाव हुआ।'
यूजर्स को कहा बायस्ड
अपूर्वा ने आगे कहा कि इस देश में ये नया नहीं है कि किसी महिला के साथ गलत करने वाले शख्स के खिलाफ कोई गुस्सा नहीं दिखा। ये यहां सामान्य है। मैं इस बात से नाराज थी कि कोई भी न्यूज चैनल उस शख्स के खिलाफ कुछ नहीं कह रहा था, जबकि उसने पहले भद्दा कमेंट किया, जिस पर मैंने बचाव करते हुए उल्टा जवाब दिया। मैं एक जाना-माना चेहरा हूं इसलिए मेरा नाम इस विवाद में ज्यादा उछाला गया। साथ ही जिस शख्स की वजह से सब शुरू हुआ था उसे कोई नहीं जानता इसलिए उसे कुछ नहीं कहा गया।
फरवरी में हुआ था विवाद
बता दें फरवरी में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में अपूर्वा मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी जजेस पैनल में शामिल हुए थे। उस दौरान रणवीर ने पैरेंट्स के रिलेशनशिप पर भद्दा कमेंट किया था तो वहीं अपूर्वा ने भी कुछ गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद इस पर काफी बवाल मचा। जो भी पैनल में शामिल थे सभी पर एफआईआर दर्ज हो गई थी। हालांकि बाद में सभी ने अपनी गलती को मानते हुए लिखित माफी मांगी थी।
यह भी पढ़ें: मां बनने की तैयारी के साथ कियारा का मेट गाला 2025 में डेब्यू, दिलजीत ने भी दिखाई झलकियां
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.